Rahul Gandhi Portfolio: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास 4.3 करोड़ रुपए के हैं स्टॉक्स, जानें किस कंपनी में कितना किया है निवेश

Rahul Gandhi Portfolio: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पोर्टफोलियो में 24 स्टॉक्स हैं, जिसका कुल वैल्यू 4.33 करोड़ रुपए है. सबसे ज्यादा निवेश पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के शेयर में है.
Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

Rahul Gandhi Portfolio: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से नामांकन कर दिया है. इस सीट पर दूसरे चरण में वोटिंग होगी. नामांकन के दौरान राहुल गांधी ने अपनी संपत्ति की जानकारी अपने हलफनामे में दी है. कांग्रेस नेता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अलग-अलग कंपनियों के 4.3 करोड़ रुपए के स्टॉक्स उन्होंने इस वक्त खरीद रखे हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार और उनके पोर्टफोलियो पर गौर करें तो लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप में उन्होंने निवेश किया है. उनके पोर्टफोलियो में 24 स्टॉक्स हैं, जिसका कुल वैल्यू 4.33 करोड़ रुपए है. पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के शेयर में राहुल गांधी ने इनवेस्ट किया है. उन्होंने फेविकोल ब्रांड की कंपनी पिडिलाइट इंडस्ट्रीज में 42,27,432 रुपए वैल्यू के 1474 शेयर्स खरीद रखे हैं.

राहुल गांधी ने बजाज फाइनेंस के 551 शेयर की कीमत 35,89,407 रुपए है. उनके पास एशियन पेंसट के 1231 शेयर हैं, जिसकी कीमत 35,29,954 रुपए है. वहीं नेशले इंडिया के 1370 शेयर हैं, जिनकी कीमत 35,67,001 रुपए है. वहीं टाइटन कंपनी के 897 शेयर्स की कीमत 32,58,980 रुपए है. कांग्रेस नेता के पास ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के भी 52 शेयर हैं, जिसकी कीमत केवल 1,558 है.

इन कंपनियों में कर रखा है निवेश

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में राहुल गांधी के सबसे कम पैसा लगा हुआ है. जबकि उनका सबसे ज्यादा पैसा पिडिलाइट इंडस्ट्रीज में लगा हुआ है. उन्होंने अल्काइल एमीन केमिकल्स, दीपक नाइट्रेट, डीवी लेबोरेटरी, डॉ. लाल पथलैब, फाइन ऑर्गेनिक इंडस्ट्री, ग्रे वेयर टेक्नोलॉजी, जीएमएम पफौडलर, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, इंफो एज, इंफोसिस, आईडीसी और एलटीआई मिडट्री में इनवेस्ट कर रखा है.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस आज जारी करेगी अपना घोषणापत्र, ‘5 न्याय और 25 गारंटी’ पर होंगे सारे वादे

उन्होंने मोल्ड-टेक पैकेजिंग लिमिटेड, सुप्रजीत इंजीनियरिंग, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ इंडिया, वर्टराज एलवर्टाइमेंट और विनाइल केमिकल्स में भी इंवेस्ट कर रखा है. इसके अलावा राहुल गांधी ने म्यूचुअल फंड में 3,81,33,572 रुपए निवेश किए हैं. उन्होंने एचडीएफसी स्मॉल कैप, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल रेग्यूलर सेविंग्स ग्रोथ और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश किया है.

ज़रूर पढ़ें