Lok Sabha Election: “4 जून, 400 पार…”, राजस्थान की चुनावी रैली में गरजे पीएम मोदी, कांग्रेस पर कही ये बात
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार रोड शो और चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी गुरुवार को राजस्थान के करौली-धौलपुर पहुंचे. यहां उन्होंने एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 4 जून का परिणाम आज करौली में साफ दिख रहा है. उन्होंने कहा कि करौली बता रहा है, 4 जून-400 पार.
#WATCH | Karauli, Rajasthan: Addressing a public rally, PM Modi says, “… This is a land of ‘Bhakti’ and ‘Shakti’… Your blessings and the huge number of youth and women present here are a huge message for the country. The results of 4 June are clearly visible in Karuli today.… pic.twitter.com/CmIaRMa2CV
— ANI (@ANI) April 11, 2024
पीएम मोदी ने करौली-धौलपुर संसदीय सीट पर सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह भक्ति और शक्ति की धरती है. यहां मौजूद युवा साथी व महिलाओं की भारी संख्या देश के लिए एक बहुत बड़ा संदेश है. उन्होंने आगे कहा, “4 जून का परिणाम आज करौली में साफ दिख रहा है. करौली बता रहा है, 4 जून-400 पार…”
ये भी पढ़ेंः कौन हैं Rohan Gupta, जिन्होंने ‘हाथ’ का साथ छोड़ थामा BJP का दामन?
कांग्रेस पर पीएम मोदी का हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दलितों, आदिवासियों व महिलाओं को कभी भी अवसर और सम्मान नहीं दिया. पीएम मोदी ने कहा कि दूसरी ओर भाजपा ने देश के 50 करोड़ से अधिक गरीबों के जनधन खाते खुलवाए और 11 करोड़ परिवारों के लिए शौचालय बनवाए हैं.
PM Modi In Rajasthan: “…कांग्रेस ने किसानों को उनके हाल पर छोड़ दिया. लेकिन बीजेपी सरकार में आज देश के 10 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि मिल रहा है…”, करौली में विजय शंखनाद रैली में बोले पीएम मोदी #Rajasthan #PMModi #LokSabaElection2024 #Karauli #VistaarNews pic.twitter.com/d69fHyJUE7
— Vistaar News (@VistaarNews) April 11, 2024
जानें राजस्थान में कब होगी वोटिंग
राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं. 19 अप्रैल को करौली-धौलपुर, भरतपुर, गंगानगर, बीकानेर, झुंझुनूं, चुरू, सीकर, अलवर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दौसा और नागौर में वोट डाले जाएंगे. वहीं, 26 अप्रैल को जोधपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा, अजमेर, पाली, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बाड़मेर, राजसमंद, झालावाड़-बारां, जालौर और टोंक-सवाई माधोपुर में वोट डाले जाएंगे.