Lok Sabha Election 2024: TMC विधायक हमीदुर रहमान की धमकी, कहा- ‘सेंट्रल फोर्स 26 तारीख तक, उसके बाद…’

Lok Sabha Election 2024: TMC विधायक हमीदुर रहमान ने अपने धमकी भरे बयान में कहा है कि अगर भाजपा, कांग्रेस या CPM के लोगों ने कुछ किया तो हम उसका जवाब देंगे.
Hamidur Rehman

TMC विधायक हमीदुर रहमान (ANI)

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं की बयानबाजी जारी है. कई पार्टियों के नेताओं के विवादित बयान बीते दिनों चर्चा में रहे हैं. अब चोपड़ा से TMC विधायक हमीदुर रहमान का एक बयान सुर्खियों में बना हुआ है, जिसमें उन्होंने धमकी दी है. उन्होंने यह बयान पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में दिया है. अब उनके इस बयान का वीडियो वायरल हो रहा है.

TMC विधायक हमीदुर रहमान ने धमकी भरे अंदाज में कहा, ‘कुछ भाजपा, कांग्रेस और CPM के लोग ताक में है, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि सेंट्रल फोर्स 26 तारीख तक है उसके बाद हमारी ही फोर्स के साथ रहना है. अगर भाजपा, कांग्रेस या CPM के लोगों ने कुछ किया तो हम उसका जवाब देंगे.’

विधायक हमीदुर रहमान ने अपने बयान में आगे कहा, ‘मैं भाजपा, कांग्रेस व CPM के लोगों से अनुरोध करता हूं कि मूल्यवान वोट नष्ट न करें, कोई बदनामी न करें, 26 तारीख को सेंट्रल फोर्स चली जाएगी उसके बाद हमारी ही फोर्स रहेगी तब वे अभियोग पंजीकृत कराने न आएं.’

उनपर कई अपराधिक मामले दर्ज- सुवेंदु अधिकारी

टीएमसी नेता के धमकी भरे बयान पर बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी की तीखी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, ‘हमीदुर रहमान के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने वोटर्स और विपक्षी दलों के नेता-कार्यकर्ताओं को अब धमकी दी है. वह अब फिर से साफ तौर पर कह रहे हैं कि 26 को सेंट्रल फोर्स चली जाए तो टीएमसी की फोर्स रहेगी.’

ये भी पढ़ें: PM Modi Newsweek Interview: भारत-चीन सीमा विवाद, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा… जानिए पाकिस्तान पर क्या बोले पीएम मोदी

सुवेंदु अधिकारी ने कहा, ‘चुनाव खत्म होने के बाद जब सेंट्रल फोर्स चली जाएगी तो वोटर्स और विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं को उनसे निपटना होगा. मैं चुनाव आयोग से अनुरोध करता हूं कि उनकी धमकी पर संज्ञान लिया जाए. वह स्पष्ट तौर पर वोटर्स को धमका रहे हैं.’

ज़रूर पढ़ें