Lok Sabha Election 2024: सपा उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं करेंगे सांसद एसटी हसन, कहा- ‘अखिलेश जी के सम्मान में जा सकता हूं लेकिन…’
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने इस बार रुचि वीरा को अपना प्रत्याशी बनाया है. पार्टी ने वर्तमान सांसद एसटी हसन को इस बार टिकट नहीं दिया है. टिकट कटने के बाद से ही सांसद एसटी हसन नाराज बताए जा रहे हैं. अब एक बार उन्होंने फिर से अपने नाराजगी खुलेआम जाहिर कर दी है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि वह सपा उम्मीदवार रुचि वीरा के लिए प्रचार नहीं करेंगे.
मौजूदा सपा सांसद से जब रुचि वीरा के प्रचार से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘अगर अखिलेश यादव जी मुझे बुलाते या मेरे घर आते तो जाहिर सी बात है कि मेरी तहजीब मजबूर करेगी कि मैं उसके साथ जाऊं. वह मेरे नेता हैं और मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं, उनसे प्यार करता हूं. रुचि वीरा ने मुझसे प्रचार करने के लिए नहीं कहा है.’
प्रचार में नहीं जाऊंगा- सपा सांसद
एसटी हसन ने कहा कि मैं अखिलेश यादव जी के सम्मान में जा सकता हूं लेकिन प्रचार में नहीं जाऊंगा. जनता को सब मालूम है क्योंकि जनता खुद दुखी है. अगर मैं प्रचार के लिए खड़ा हो जाता हूं तो वो पूरी जनता मेरे खिलाफ हो जाएगी, जोकि मेरे वजह से दुखी है. जनता मेरे वजह से कंफ्यूज है कि क्या करें.
ये भी पढ़ें: Salman Khan: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक, बढ़ाई गई सुरक्षा, कई टीम तैनात
उन्होंने कहा कि रुचि वीरा भी नहीं आईं हैं और न ही उन्होंने एक कॉल किया है. अब बहुत देर हो चुकी है. अब वोटिंग में कितने ही दिन बचे हुए हैं. चुनाव सिर झुकाकर जमीन पर देखते हुए लड़ा जाता है. घमंड या ईगो से चुनाव नहीं लड़ा जाता है. जनता सब देख रही है और चुनाव के वक्त देखकर फैसला लेती है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण के अंतर्गत आठ सीटों पर वोटिंग होगी. इन आठ सीटों में मुरादाबाद भी शामिल है और यहां रविवार को अखिलेश यादव प्रचार करने जाएंगे.