MP News: छिंदवाड़ा में रोड शो के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने नाराज नेताओं के साथ की बैठक, कही ये बात
Amit shah in Chhindwara: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में रोड शो किया. रोड शो के बाद शाह ने रात्रि विश्राम छिंदवाडा में ही किया. इसके बाद 17 अप्रैल बुधवार सुबह करीब 8.15 बजे परासिया स्थित एकॉर्ड इंटरनेशनल होटल में पहले कोर कमेटी और फिर नाराज नेताओं के साथ अलग से बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी डॉ महेन्द्र सिंह, क्लस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, छिंदवाड़ा प्रभारी और राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, छिंदवाड़ा के पूर्व विधायक और मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह, चौरई विधानसभा के पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, परासिया विधानसभा से पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इसके साथ ही अन्य विधानसभाओं के नाराज नेताओं के साथ चर्चा की.
राम मंदिर पहुंचकर दर्शन किए
बैठक के बाद लगभग 9.15 बजे शाह ने पुलिस लाइन स्थित श्री राम मंदिर पहुंचकर दर्शन किए. यह मंदिर लगभग 400 साल पुराना बताया जा रहा है. विधानसभा 2023 के चुनाव के पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी यही से श्री राम पत्रक लेखन का कार्य प्रारंभ किया था, इसके बाद श्री राम पत्रक लेखन का आंकड़ा लगभग 4 करोड़ 31 लाख तक पहुंच गया था.
श्री रामनवमी के पावन पर्व पर आज छिंदवाड़ा (म.प्र.) के श्री राम मंदिर में प्रभु के दर्शन व पूजा अर्चना कर देश की निरंतर प्रगति और देशवासियों के कल्याण की कामना की।
जय श्री राम🙏 pic.twitter.com/d2lP6hNpHd— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) April 17, 2024
मंगलवार को किया था रोड शो
16 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे थे. यहां पहुंचकर उन्होंने एक मेगा रोड शो किया था. इस रोड शो में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव सहित कई नेता मौजूद थे. बता दें कि भाजपा ने छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को उम्मीदवार बनाया है. जबकि छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ माना जाता है.
MP में कब-कब होगी वोटिंग?
मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें है. इन सीटों पर 4 चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल को शहडोल, सीधी, बालाघाट, मंडला, जबलपुर और छिंदवाड़ा में वोटिंग होगी. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, होशंगाबाद और रीवा में वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण में 7 मई को ग्वालियर, गुना, बैतूल, सागर, मुरैना, भिंड, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में वोटिंग होगी. वहीं चौथे चरण में 13 मई को इंदौर, उज्जैन, देवास, मंदसौर, धार, रतलाम, खरगोन और खंडवा में वोटिंग होगी.