Lok Sabha Election: बीजेपी में शामिल होंगे कांग्रेस के विष्णु यादव! कल बिलासपुर में सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में हो सकती है घोषणा
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में चल रही कलह एक बार फिर सतह पर पहुंच गई है. कांग्रेस के विष्णु यादव ने टिकट नहीं मिलने के बाद बगावत कर लोकसभा चुनाव का पर्चा भर दिया है. अब सूचना मिल रही है कि वह भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी के संपर्क में है, और कल संभवत: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम सकते हैं, क्योंकि उन्हें कांग्रेस की तरफ से मनाने की प्रक्रियाएं अभी तक अटकी हुई है. 2 दिन पहले औपचारिक तौर पर कांग्रेस के बड़े अधिक पदाधिकारी विष्णु के घर पहुंचे थे, और उन्हें मान जाने की बात कह रहे थे, लेकिन विष्णु इस बात को लेकर अड़े हुए हैं कि देवेंद्र यादव अपना नाम कटवा ले और उनका नाम जुड़वाएं.
यदि ऐसा कुछ भी हुआ तो कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी देवेंद्र यादव को बिलासपुर में बड़ा नुकसान हो सकता , क्योंकि विष्णु यादव के साथ यादव वोट और उनके क्षेत्र के लोग भी कांग्रेस के बजाय भारतीय जनता पार्टी को तरजीह देंगे और इस फेर में कांग्रेस का नुकसान होना तय है का नुकसान तय है.
कल भाजपा और कांग्रेस दोनों का शक्ति प्रदर्शन
लोकसभा चुनाव को लेकर बिलासपुर में कल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों का ही शक्ति प्रदर्शन है. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिलासपुर पहुंचने वाले हैं. वहीं कांग्रेस की तरफ से कुछ बड़े नेताओं के आने की सूचना मिल रही है. बताया जा रहा है कि सब कुछ ठीक रहा तो केंद्रीय स्तर के कुछ नेता जिनमें सचिन पायलट और कुछ और नाम शामिल है. जो बिलासपुर आ सकते हैं. राजनीति को लेकर बिलासपुर में कल बड़ा दिन है.
ये भी पढ़ें- 19 अप्रैल को बस्तर में होगी वोटिंग, कलेक्टर ने मतदान दलों को किया रवाना
बड़े नेताओं के साथ चल रहा जनसंपर्क
भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही सांसद प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र के बड़े नेताओं के साथ उन गांव का दौरा कर रहे हैं जहां वोटर की संख्या ज्यादा है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार उन्होंने प्रचार प्रसार का तरीका भी बदल दिया है. हर क्षेत्र में उस गांव या शहर की तासीर के हिसाब से प्रचार करने में लगे हैं.