Lok Sabha Election: आज तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे सीएम विष्णुदेव साय, चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित
Lok Sabha Election: बस्तर में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है. जिसके लिए मतदान दलों ने पूरी तैयारी कर ली है. वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियां लगातार चुनाव प्रचार भी कर रही है. आज सीएम विष्णुदेव साय तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे और चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
बिलासपुर ,कोरबा और महासमुंद के दौरे पर रहेंगे सीएम
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. बीजेपी के बड़े नेता लगातार चुनाव प्रचार कर रहे है. वहीं आज सीएम विष्णुदेव साय तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे. वह बिलासपुर, कोरबा और महासमुंद में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- LMG और AK-47 चलाने में माहिर था 25 लाख का इनामी शंकर राव, कई बड़ी नक्सली वारदातों को दे चुका था अंजाम
बिलासपुर और कोरबा के लोकसभा प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होंगे सीएम
सीएम विष्णुदेव साय आज बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू के नामांकन रैली में होंगे. वहीं आज बीजेपी नामांकन रैली के साथ शक्ति प्रदर्शन भी करेंगी. इसमें कई बड़े नेता शामिल होंगे. दूसरी तरफ कोरबा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पाण्डेय की नामांकन रैली में भी शामिल होंगे.
महासमुंद लोकसभा की प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी के लिए करेंगे प्रचार
सीएम विष्णुदेव साय बिलासपुर, कोरबा के साथ महासमुंद जिले में दौरे पर रहेंगे. जहां वह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और महासमुंद लोकसभा की प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी के पक्ष में प्रचार-प्रसार करेंगे.