Lok Sabha Election: बस्तर सीट पर वोटिंग खत्म, बीजापुर में पड़े सबसे कम वोट, जानिए किस क्षेत्र में कितने फीसदी हुआ मतदान
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट के लिए वोटिंग जारी है. वहीं दोपहर 3 बजे तक लोकसभा सीट पर 58.14 प्रतिशत मतदान हुआ है. 6 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान खत्म हो गया है. यहां 3 बजे तक ही वोटिंग होनी थी.
बस्तर लोकसभा के 8 विधानसभा में इतने प्रतिशत हुआ मतदान
बस्तर : 83.05
बीजापुर : 42.50
चित्रकोट : 75.21
दंतेवाड़ा : 67.06
जगदलपुर : 74.00
कोंडागांव : 75.86
कोंटा : 54.31
नारायणपुर : 66.05
बस्तर की 6 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान खत्म
बस्तर लोकसभा की 6 विधानसभा क्षेत्रों बीजापुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, कोंटा और नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग खत्म हो गई है. ये सभी सीटें नक्सल प्रभावित हैं और यहां 3 बजे तक ही मतदान होना था.
बस्तर के लोगों में मतदान को लेकर दिखा उत्साह
बस्तर लोकसभा सीट के दूरस्थ गांव दण्डवन में स्थित मतदान केंद्र में मतदान के लिए उत्साह के साथ उमड़े मतदाताओं की भीड़ देखने को मिली. आज मतदान करने सुबह से ही भारी संख्या में पहुंच रहे जागरूक ग्रामीण मतदाता.
लोकसभा चुनाव में दिखा अलग-अलग रंग
बस्तर लोकसभा चुनाव में अलग-अलग रंग देखने को मिला. बता दें कि कोण्डागांव में बारात आने से पहले दुल्हन वोट देने पहुंची. गिरोला जड़ीपारा के मतदान केंद्र में मेहंदी लगे हाथों में वोटर कार्ड लेकर दीपिका दीवान मतदान करने पहुंची. वहीं वोट देने के बाद परिजन पूरी कर रहे शादी की रस्म अदायगी.