Lok Sabha Election: मायावती के ‘विश्वासघात’ वाले बयान पर दानिश अली का पलटवार, बोले- मैं BJP और उसकी बी टीम BSP के लिए बन गया हूं कांटा

Lok Sabha Election 2024: पहले बहुजन समाज पार्टी(Bahujan Samaj Party) चीफ मायावती(Mayawati) ने अमरोहा में पार्टी से निष्कासित दानिश अली पर उन्होंने बड़ा हमला बोला. अब कांग्रेस उम्मीदवार दानिश अली(Danish Ali) उनके बयान पर पलटवार किया है.
Lok Sabha Election, Mayawati, Danish Ali

मायावती के विश्वासघात वाले आरोप पर दानिश अली का पलटवार

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होने वाला है. इस बीच इस बीच उत्तर प्रदेश में भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. पहले बहुजन समाज पार्टी(Bahujan Samaj Party) चीफ मायावती(Mayawati) ने अमरोहा में पार्टी से निष्कासित दानिश अली पर उन्होंने बड़ा हमला बोला. अब कांग्रेस उम्मीदवार दानिश अली(Danish Ali) उनके बयान पर पलटवार किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन पहले अमरोहा आए थे- अली

रविवार को BSP सुप्रीमो मायावती के अमरोहा के लोगों को धोखा देने वाले बयान पर कांग्रेस(Congress) उम्मीदवार दानिश अली प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘देखिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन पहले अमरोहा आए थे. वह भी दानिश अली पर हमला बोल रहे थे. बहन मायावती आई हैं, वह भी दानिश अली पर हमला बोल रही थी. तो यह स्पष्ट है कि मैं भारतीय जनता पार्टी और उसकी बी टीम बीएसपी के लिए कांटा बन गया हूं.

‘दानिश अली ने मान और सम्मान का ध्यान नहीं रखा’

दरअसल, इससे पहले मायावती ने कहा था कि आप लोगों को मालूम है कि यह सीट BSP ने जीती. लेकिन पिछले चुनाव(2019) में जिस बसपा प्रत्याशी को जिनको हमने और आपने जिताकर संसद भेजा, उसी ने यहां की जनता, मुस्लिम समाज के साथ विश्वासघात किया. उसने सांसद बनने के बाद न ही पार्टी और न ही जनता के मान और सम्मान का ध्यान रखा. उन्होंने इस क्षेत्र के विकास और उत्थान के लिए कोई कदम नहीं उठाया.

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Election: ‘जिसे हमने सांसद बनाया…’, अमरोहा में मायावती का दानिश अली पर बड़ा आरोप, बोलीं- पार्टी, जनता और मुस्लिम समाज के साथ किया विश्वासघात

मायावती ने दानिश अली पर लगाया विश्वासघात का आरोप

मायावती ने दानिश अली पर विश्वासघात का आरोप लगाया और कहा कि इसलिए हमने मजबूरी में उनकी जगह दूसरे शख्स को इस बार टिकट दिया, लेकिन हमारी पार्टी ने जब BSP के सिटिंग सांसद ने विश्वासघात किया तो हमने उसे टिकट तो नहीं दिया, लेकिन यहां मुस्लिम समाज के लोग हैं, हमने उनके साथ विश्वासघात नहीं किया. मुस्लिम समाज के एक व्यक्ति ने तो हमारे साथ विश्वासघात किया, लेकिन हमने मुस्लिम समाज को इस बात की सजा नहीं दी.

ज़रूर पढ़ें