MP News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य के चुनाव प्रचार में जुटीं पत्नी प्रियदर्शनी, हाथ पर लिखवाया- ‘सिंधिया दिल से’

Lok Sabha Election2024: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया लगातार लोगों के साथ संपर्क स्थापित कर रही हैं.
Priyadarshini Raje Scindia lok sabha election

प्रियदर्शनी ने हाथ चुनावी अभियान का स्लोगन “सिंधिया दिल से” लिखवाया.

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग में कुछ समय शेष है. सभी दलों के प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हुए है. इसी कड़ी में प्रदेश में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी इस समय चुनाव के रंग में रंगी हुई नजर आ रही हैं. प्रियदर्शिनी सिंधिया लगातार डोर टू डोर एवं नुक्कड़ सभाएँ कर रही हैं. इसी कड़ी में सोमवार 21 अप्रेल को उन्होंने मुंगवाली क्षेत्र में लोगों से संपर्क किया. भाजपा ने गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उम्मीदवार बनाया है.

हाथ में लिखवाया “सिंधिया दिल से”

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया लगातार लोगों के साथ संपर्क स्थापित कर रही हैं. इसी क्रम में वह सोमवार को मुंगवाली में लोगों से मिली. इस दौरान क्षेत्र की महिलाओं ने प्रियदर्शिनी सिंधिया की हाथ में मेंहदी लगाई. इस दौरान प्रियदर्शनी ने हाथ चुनावी अभियान का स्लोगन “सिंधिया दिल से” पर लिखवाया.

डोर टू डोर संपर्क कर रहीं है प्रियदर्शनी

प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया अपने अभियान के तहत डोर टू डोर संपर्क कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने महिलाओं से कहा कि वोट करने वाले दिन पीछे ना रहें. बता दें कि यह आज प्रियदर्शिनी का डोर-टू-डोर अभियान का तीसरा दिन है. पूरे चुनावी अभियान में उनका 134 नुक्कड़ बैठकें करने का टारगेट है.

ये भी पढ़ें: दतिया के पंडोखर धाम में लगी आग, टेंट-तिरपाल, तंबू,और संतों की कुटिया जल कर राख

MP में कब-कब होगी वोटिंग?

मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें है. यहां पहले चरण (19 अप्रैल) में शहडोल, सीधी, बालाघाट, मंडला, जबलपुर और छिंदवाड़ा सीट पर वोटिंग हुई. वहीं, अब दूसरे चरण (26 अप्रैल) में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, होशंगाबाद और रीवा में वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण (7 मई) में ग्वालियर, गुना, बैतूल, सागर, मुरैना, भिंड, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में वोटिंग होगी. जबकि चौथे चरण (13 मई) में इंदौर, उज्जैन, देवास, मंदसौर, धार, रतलाम, खरगोन और खंडवा में वोटिंग होगी.

ज़रूर पढ़ें