MP News: “2020 में मैंने कांग्रेस की सरकार गिराकर पैसे बनाने वाली मशीन के तार काट दिए” गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान

Union Minister Jyotiraditya Scindia:  प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुना में मतदान होगा, साथ ही विदिशा और राजगढ़ जैसी हाई-प्रोफाइल सीटों पर भी मतदान होना है
Jyotiraditya Scindia (file photo)

ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो)

Guna News: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के पहले प्रदेश में चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है. इस बीज गुना से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना में रैली को संबोधित किया. चुनावी जनसभा को संबोधित करते वक्त सिंधिया ने कहा  “ पहले प्रदेश में भ्रष्टाचार चल रहा था लोगों से रिश्वत ली जा रही थी, लाइसेंस चाहिए तो पैसे, पेंशन चाहिए तो पैसे, आवास योजना का पैसा चाहिये तो रिश्वत, हर जगह रिश्वत चल रही थी,  2020 में मैंने कांग्रेस की सरकार गिराकर पैसे बनाने वाली मशीन के तार काट दिए.”

ये भी पढ़ें: MP बोर्ड की कक्षा 5वीं-8वीं बोर्ड पैटर्न के रिजल्ट जारी, जानिए कैसे देखें नतीजे

गुना लोकसभा सीट तीसरे चरण में होगा चुनाव

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुना में मतदान होगा, साथ ही विदिशा और राजगढ़ जैसी हाई-प्रोफाइल सीटों पर भी मतदान होना है. गुना सीट से भाजपा ने अपना प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तो वहीं कांग्रेस ने भी अपना उम्मीदवार राव यादवेंद्र सिंह यादव जबकि बसपा ने भी अपना उम्मीदवार धनीराम चौधरी को घोषित किया है. अब गुना लोकसभा सीट में त्रिकोणीय मुकाबला है. साथ ही विदिशा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने राजगढ़ सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और अपने राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है.

ज़रूर पढ़ें