MP News: वीडी शर्मा बोले- प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतेगी पार्टी, छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को लेकर किया बड़ा दावा
Lok Sabha Election 2024: खजुराहो लोकसभा सीट से भाजपा ने प्रत्याशी वीडी शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है. वीडी शर्मा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. विस्तार न्यूज से खास बातचीत में वीडी शर्मा ने प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा किया. उन्होंने कहा ‘इस बार छिंदवाड़ा भी मोदीमय, कमल खिलेगा और इस बार भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की 29 में से 29 सीट पीएम मोदी की झोली में डालेगी’.
सूखे बुंदेलखंड को हरा भरा बनाना PM का विजन
बातचीत करते हुए वीडी शर्मा ने बताया कि बुंदेलखंड के सूखे क्षेत्र को हरा भरा बनना ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजन है, इसको लेकर कई तरह की योजनांए बनाई जा रही है. खजुराहों सोलर सिटी बन रहा है, सांची के बाद खजुराहो दूसरा सोलर सिटी बनेगा. यहां की सड़के मेट्रो सिटी के लेवल की है. ‘केन बेतवा लिंक’ परियोजना से खजुराहो में घर-घर तक पानी और सिचाई का लाभ किसानों को मिल सकेगा.
कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन देना PM से सीखना चाहिए
इसके साथ ही वीडी शर्मा ने कहा कि अपने कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन कब और कैसे देना है ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहतर कोई नहीं जानता है. अपने कामों का श्रेय पीएम पार्टी के कार्यकर्ताओं को देते है. इसीलिए वह लोकप्रिय नेता हैं. कार्यकर्ताओं को श्रेय देने का तरीका लोगों को पीएम से सीखना चाहिए.
मध्य प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बोले – 'इस बार छिंदवाड़ा भी मोदीमय, कमल खिलेगा और इस बार भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की 29 में से 29 सीट पीएम मोदी की झोली में डालेगी'. @vdsharmabjp @anchal87shukla #VistaarNews #VDSharma #KhajurahoLoksabha pic.twitter.com/4QhwtUqyEc
— Vistaar News (@VistaarNews) April 23, 2024
ये भी पढ़ें: PM के रोड शो के पहले राजधानी बनीं छावनी, CM मोहन यादव बोले- “PM मोदी का कल भोपाल आना हमारे लिए सौभाग्य की बात है”
पहले चरण की सभी 6 लोकसभा पर जीत रही है भाजपा
लोकसभा चुनाव के पहले चरण की 6 लोकसभा सीटों पर जीत के सवाल पर वीडी शर्मा ने सभी 6 सीटों पर जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि इस हम छिंदवाड़ा सहित प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट जीत रहे है. छिंदवाड़ा भी इस बार मोदीमय राममय है.
हुनमान मंदिर के किए दर्शन
हनुमान जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने पन्ना के पहाड़कोठी हनुमान मंदिर में दर्शन किये. साथ ही पूजन-अर्चन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की.