मंच पर बेहोश होकर गिरे केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari, यवतमाल में चुनावी जनसभा को कर रहे थे संबोधित, अब खुद बताया कैसी है तबीयत

नितिन गडकरी महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनावी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. हालांकि, अब उनकी तबीतय स्थिर बताई जा रही है.
Nitin Gadkari

Nitin Gadkari

Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ( Nitin Gadkari)  चुनाव प्रचार के दौरान बेहोश होकर मंच पर गिर गए. मंच पर मौजूद लोग तत्काल उन्हें उठाकर इलाज के लिए लेकर गए. नितिन गडकरी महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनावी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. हालांकि, अब उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, नितिन गडकरी मंच से सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. घटना स्थल से जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि केंद्रीय मंत्री को बेहोशी की हालत में लोग उठाकर इलाज के लिए ले जा रहे हैं.

शिवसेना नेता राजश्री पाटिल के लिए प्रचार कर रहे थे गडकरी

यवतमाल के पुसद में एक चुनावी रैली के दौरान भीड़ को संबोधित करते वक्त गडकरी अचानक बेहोश हो गए और मंच पर गिर पड़े. उनकी पार्टी के सदस्यों द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई. कार्यकर्ताओं ने तुरंत वरिष्ठ नेता को पकड़ लिया और उन्हें चिकित्सा सहायता प्राप्त करने के लिए ले गए. दूसरे चरण के चुनाव में नागपुर से भाजपा के उम्मीदवार गडकरी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना नेता राजश्री पाटिल के लिए प्रचार कर रहे थे, जो यवतमाल-वाशिम लोकसभा सीट से सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के उम्मीदवार हैं.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: ‘कांग्रेस को भारत की पहचान से नफरत’, सैम पित्रोदा पर बरसे PM Modi, बोले- उन्हें पारिवारिक मूल्यों का अंदाजा नहीं रहा

अब मैं ठीक हूं-नितिन गडकरी

हालांकि, बाद में नितिन गडकरी ने एक्स पोस्ट में तबीयत की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “पुसद, महाराष्ट्र में रैली के दौरान गर्मी की वजह से असहज महसूस किया. लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं और अगली सभा में सम्मिलित होने के लिए वरूड के लिए निकल रहा हूं. आपके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. बताते चलें कि महाराष्ट्र के बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी के साथ यवतमाल में 26 अप्रैल, शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होना है.

ज़रूर पढ़ें