MP News: राजगढ़ में बारिश और तूफान, दोपहर में होनी है अमित शाह की सभा, तेज हवा से धराशायी हुए टेंट

MP News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज राजगढ़ जिले में आ रहे हैं. शाह दोपहर साढ़े 12 बजे स्टेडियम ग्राउंड पर भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
MP News

अमित शाह की होनी है रैली

MP News: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी ने अपने सभी वरिष्ठ नेताओं को ग्राउंड ज़ीरो पर उतार दिया है. इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को दोपहर में राजगढ़ के खिलचीपुर में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. लेकिन यहां सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश के साथ ही चले तेज हवा और आंधी से सभास्थल के टेंट का कुछ हिस्सा उड़ गया है.

जानकारी के मुताबिक, खिलचीपुर में मौसम बिगड़ गया है. यहां सुबह 9 बजे से आसमान में बादल छाने के साथ ही तेज हवा के साथ रुक-रुककर बारिश हो रही है. इसके कारण सभास्थल के ड्रोम के पीछे लगा टेंट का हिस्सा उड़ कर गिर गया और टेंट में लगे माइक भी गिर गए.

ये भी पढ़ेंः एमपी में दिखी लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर, विदाई से पहले वोट डालने पहुंची दुल्हन, Video

रोडमल नागर के पक्ष में करेंगे प्रचार

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज राजगढ़ जिले में आ रहे हैं. शाह दोपहर साढ़े 12 बजे स्टेडियम ग्राउंड पर भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई है. जानकारी के अनुसार, अमित शाह का हेलीकॉप्टर दोपहर साढ़े 12 बजे खिलचीपुर के मेला ग्राउंड पर उतरेगा. यह से कार के काफिले के साथ शाह स्टेडियम ग्राउंड पहुचेंगे. इस दौरान शाह भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर को जीत दिलवाने के लिए जनता से आव्हान करेंगे और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देकर जाएंगे.

1200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

खिलचीपुर के स्टेडियम ग्राउंड में अमित शाह के दौरे का लेकर एक बड़ा टेंट लगाया गया है. टेंट के अंदर लोगों के बैठने के लिए करीब 10 हजार कुर्सियां लगाई गई है. शाह के कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने भी यहां खास व्यवस्था की है. सभा को लेकर 1200 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. सभास्थल और उसके आसपास CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं. ताकि हर तरह की गतिविधियों पर पुलिस सीधी नजर रख सकें.

ज़रूर पढ़ें