MP News: इमरती देवी को लेकर दिए बयान पर ज्योतिरादित्य ने जीतू पटवारी पर साधा निशाना, बोले- ‘ये पूरी कांग्रेस पार्टी की मानसिकता’

MP News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक्स पर लिखा- 'यह केवल इनके बोल नहीं, बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी की मानसिकता है.
Jyotiraditya Scindia give a rection on jitu patwari statement

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर दिये गए बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रतिक्रिया दी है.

Jitu Patwari Statement: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के बीजेपी नेत्री इमरती देवी को लेकर एक विवादित बयान पर अब सियासत गर्मा गई है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मामले में अब जीतू पटवारी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह केवल इनके बोल नहीं, बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी की मानसिकता है. वहीं इस पूरे मामले पर जीतू पटवारी ने मांफी मांग ली है.

दलितों व महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस पार्टी की रीत: ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा- ‘यह केवल इनके बोल नहीं, बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी की मानसिकता है. दलितों व ख़ासकर महिलाओं का अपमान इस पार्टी की रीत बन गई है. बाबा साहेब अंबेडकर ने देश की महिलाओं व दलितों को अपने सम्मान के लिए लड़ने की प्रेरणा दी है. हमारे मध्यप्रदेश के दलित भाई – बहन,’ इमरती देवी के ऊपर इनकी ओछि टिप्पणी का बदला आगामी 7 तारीख़ को अपने वोट से लेगी. जय भीम !”

यह है पूरा मामला

2 मई को मीडिया से बात करते हुए पटवारी ने पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ‘देखो ऐसा है इमरती जी का अब रस खत्म हो गया, अंदर जो चासनी होती है.’ अब पटवारी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर सफाई पेश की.

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री इमरती देवी पर ‘चासनी वाले बयान’ पर जीतू पटवारी ने दी सफाई, बोले- ‘मेरे बयान को गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया गया, वो मेरी बड़ी बहन जैसी’

जीतू पटवारी ने विवादित बयान पर मांगी माफी

जीतू पटवारी ने विवादित बयान के एक दिन बाद यानी 3मई शुक्रवार को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा- ‘मेरे एक बयान को तोड़मरोड़ कर, गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया जा रहा है. मेरी मंशा सिर्फ सवाल के जवाब को टालने की थी. इमरती जी मेरी बड़ी बहन जैसी हैं और बड़ी बहन मां के समान होती है. यदि फिर भी किसी को ठेस पहुंची हो, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं.’

 

ज़रूर पढ़ें