Lok Sabha Election 2024: ‘चुनाव के चलते…’, अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर SC विचार करने के लिए तैयार, 7 मई को सुनवाई
Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के लिए जो चरणों का मतदान हो चुका है. तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होने वाला है. सभी पार्टी चुनाव प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. दरअसल, लोकसभा चुनाव के बीच शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड पर सुप्रीम कोर्ट में दो घंटे तक बहस हुई. इस दौरान कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर विचार किया जा सकता है, जिससे वह चुनावी कैंपेन में हिस्सा ले सके.
सुप्रीम कोर्ट में 7 मई को होगी सुनवाई
सुनवाई के दौरान जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की बेंच ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर विचार किया जा सकता है. बेंच ने आगे कहा कि प्रमुख केस यानि कि जिस याचिका में केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती दी है, इसमें समय लग सकता है. इसलिए चुनाव को देखते हुए हम उनकी अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई पर विचार कर सकते हैं. कोर्ट अब इस मामले पर 7 मई को सुनवाई करेगी.
कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय से मांगा जवाब
बता दें कि सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि PMLA की धारा 50 के तहत समन दिए गए सख्स को आरोपी तब तक नहीं माना जाता, जब तक कि सभी सबूत इकट्ठे करके आरोप नहीं लगाए जाते हैं. वहीं कोर्ट(Supreme Court) ने प्रवर्तन निदेशालय से दूसरे सवाल पर भी जवाब मांगा कि, क्या केजरीवाल जेल में रहते हुए ऑफिशियल फाइलें साइन कर सकते हैं? जस्टिस खन्ना ने आगे कहा कि हम आज कुछ नहीं कह रहे हैं, लेकिन हम पूछ सकते हैं, मंगलवार को तैयार रहे.
21 मार्च को गिरफ्तार हुए थे केजरीवाल
बता दें कि गुरुवार, 21 मार्च की शाम दिल्ली शराब घोटाले मामले में ED की ने बड़ा एक्शन लिया. ED की टीम ने करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को गिरफ्तार कर लिया. ACP रैंक के कई अधिकारी सर्च वारंट लेकर सीएम आवास पर पहुंचे थे. ED के कई अधिकारी सीएम केजरीवाल के घर के अंदर दाखिल हुए और सीएम से पूछताछ की. बताते चलें कि ED इसके पहले भी सीएम केजरीवाल को 9 समन दे चुकी थी. वहीं उसी दिन की सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने भी केजरीवाल की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.