Delhi: तिहाड़ में कैदियों के दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प, लड़ाई के बाद जेल नंबर-3 में एक कैदी की हत्या
Delhi: दिल्ली के तिहाड़ जेल में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. तिहाड़ जेल(Tihar Jail) में एक कैदी की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि तिहाड़ के जेल नंबर तीन में कैदियों के बीच लड़ाई हुई और एक सजायाफ्ता कैदी की कुछ अन्य कैदियों ने मिलकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक मृतक कैदी जेल में सेवादार का काम करता था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए दिया. साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है.
तेज धारदार हथियार से किया गया हमला
जेल में मृतक कैदी की पहचान दीपक(उम्र 29 साल) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह दिल्ली के शकुरपुर इलाके का रहने वाला था और वह हत्या के केस में सजायाफ्ता था. मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल बशीर(उम्र 44 साल) नाम के कैदी ने दीपक पर हमला किया था. कैदियों ने दीपक के सीने पर तेज धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला किए थे. घायल अवस्था में दीपक को डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसने दम तोड़ दिया. बता दें कि अब तक की इस मामले में किसी गैंग के शामिल होने की बात सामने नहीं आई है.
Delhi | An inmate killed inside Jail Number 3 of Tihar Jail after an argument with another inmate this afternoon. The deceased worked as a 'sewadar' in the jail. The matter is being investigated by the Police: Prison Officials
— ANI (@ANI) May 3, 2024
अफगानिस्तान का रहने वाला है आरोपी
आरोपी अब्दुल बशीर भी हत्या के मामले में ही तिहाड़ जेल में बंद है. उसे लाजपत नगर इलाके में हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. कहा यह भी जा रहा है कि वह अफगानिस्तान का रहने वाला है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि यह घटना दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुई. दोनों के बीच खाना खाने को लेकर विवाद हुआ था.
तिहाड़ जेल प्रशासन पर खड़े हुए सवाल
बता दें, इसी तिहाड़ जेल में कई बड़ी हस्तियां भी बंद हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी इसी जेल में बंद हैं. ऐसे में उन सभी की सुरक्षा को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन पर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं. मालूम हो कि बीते साल 2 मई को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया उर्फ टिल्लू ताजपुरिया की भी तिहाड़ जेल में हत्या कर दी गई थी.