सिक लीव डाली और फोन कर दिया बंद…अचानक Air India के 300 क्रू मेंबर कैसे पड़े बीमार?
Air India एक्सप्रेस की 82 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि एयर इंडिया के 300 सीनियर कर्मचारी एक साथ सिक लीव पर चले गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, क्रू मेंबर किसी का फोन भी नहीं उठा रहे हैं. मंगलवार रात से अब तक करीब 82 उड़ाने रद्द की जा चुकी हैं.
एयर इंडिया के कई उड़ानें रद्द
एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा, “हमारे केबिन क्रू के एक समूह ने कल रात से आखिरी मिनट में बीमार होने की सूचना दी, जिसके परिणामस्वरूप उड़ान में देरी हुई और रद्द कर दी गई. हालांकि हम इसके पीछे के कारणों को समझने के लिए क्रू के साथ बातचीत कर रहे हैं. हमारी टीमें हमारे मेहमानों को होने वाली किसी भी असुविधा को कम करने के लिए इस मुद्दे पर काम कर रही हैं.”
सूत्रों के मुताबिक, कई केबिन क्रू सदस्यों ने सोमवार शाम से बीमार रिपोर्ट करना शुरू कर दिया था और चूंकि पर्याप्त केबिन क्रू सदस्य नहीं हैं, इसलिए कोच्चि, कालीकट और बेंगलुरु सहित विभिन्न हवाई अड्डों पर कई उड़ानें रद्द कर दी गई.
यह भी पढ़ें: CG Board Result: इस दिन जारी होंगे CG बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट, माध्यमिक शिक्षा मंडल की तैयारी पूरी
क्यों नाराज हैं केबिन क्रू?
पिछले महीने एयर इंडिया एक्सप्रेस केबिन क्रू के कुछ सदस्यों ने आरोप लगाया कि एयरलाइन का प्रबंधन कर्मचारियों के साथ व्यवहार में समानता की कमी कर रहा है. ये भी कहा गया है कि कर्मचारियों के मनोबल को भी प्रभावित किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, एअर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस में विलय होने वाला है, इसलिए दोनों एयरलाइंस के पायलट और केबिन क्रू को लग रहा है कि उनकी जॉब खतरे में है. इसलिए सभी लोग प्रोटेस्ट कर रहे हैं. बीती रात से यह प्रोटेस्ट बड़ा हो गया है, जिसके कारण 86 फ्लाइट कैंसल हुई हैं. इनमें मिडल ईस्ट और गल्फ देशों की सबसे ज्यादा फ्लाइट शामिल हैं.
एक बात ये भी है कि जब एयर इंडिया केंद्र सरकार के पास थी, तब यूनियन पायलट और केबिन क्रू के साथ थी. हालांकि,अब जब यह प्राइवेट हो गया है तो अब यूनियन का कोई महत्व नहीं रह गया है. इन्हीं सारी वजहों से एयरलाइंस के कर्मचारी नाराज हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.