MP News: वरिष्ठ BJP नेता गोविंद मालू के निधन से पार्टी में शोक की लहर, X पर आखिरी पोस्ट में कांग्रेस पर साधा था निशाना

BJP Leader Govind Malu passes away: भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है.
bjp leader Govind maloo passed away

बीजेपी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू का आकस्मिक निधन हो गया

BJP Leader Govind Malu passes away : प्रदेश में चौथे चरण के मतदान से पहले मध्य प्रदेश भाजपा की ओर से दुख भरी खबर सामने आई. पार्टी के प्रदेश स्तरीय वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू का 8 मई गुरुवार की रात आकस्मिक निधन हो गया. मालू के निधन की खबर से पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई. जानकारी में मुताबिक उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है.

X पर आखिरी पोस्ट में कांग्रेस पर साधा था निशाना

बता दें कि गोविंद मालू भी वो पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता के पद पर थे. इससे पहले वह खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष और पूर्व में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी भी रहे हैं. वह सोशल मीडिया पर पार्टी का पक्ष जोरदार तरीके से रखते थे. अपने आखिरी पोस्ट में उन्होंने कांग्रेस और इंडि गठबंधन पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने एक्स कर लिखा था- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर शहीद की शहादत की कुर्बानी, वोट की बलिवेदी पर देते हुए शहीद हेमंत करकरे को आतंकवादियों की गोली से नहीं पुलिस की गोली से मृत बताते हैं. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो.रामगोपाल राम मंदिर को बेकार बताते हुए, बाबरी-परस्ती की परस्तीश में बेकरार हो, सनातन-राम को निशाना बनाते हैं, क्यों? राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालूप्रसाद यादव मुसलमानों को आरक्षण देने की वकालत करते हैं. क्यों? अजा-जजा आरक्षण खत्म करने की साजिश कौन रच रहा है? बहन कु. मायावती कहती हैं मुफ्त अनाज बंद कर देंगी, क्योंकि मोदी सरकार मकान, मुफ्त अन्न, स्वास्थ्य आयुष्मान योजना दलितों-गरीबों, मुस्लिमों को भी बराबर के हक से दे रही है. जो इन लोगों ने वोट बैंक समझ रखा है. जिन्होंने देश को तो क्या, अपनी पार्टी के संविधान को ताक में रखा वे आज संविधान की किताब लहरा कर डर बता रहें हैं. जबकि संविधान की मूल आत्मा को खत्म करने की साजिश इंदिरा जी ने रची थी, भूल गए केशवानंद भारती केस का निर्णय. देश को याद है राहुल गांधीजी. आपके मुंह से अम्बेडकर जी का नाम शोभा नहीं देता.

मालू ने आगे लिखा था कि वे करते तुष्टिकरण, हम करते संतुष्टिकरण जब मोदी दहाड़ते हैं तो इनकी जमीन में भूकंप आ जाता है. मोदीजी जहां जाते हैं, सांस्कृतिक राष्ट्र की आधारशीला के वृक्ष को पानी देते हैं, काशी, महाकाल, मथुरा, धार की भोजशाला हो या कोई भी शक्ति पीठ. बाबरी के सिपाहसालर, इस्लामिक राष्ट्र बनाने के, इरादों और पौधे को सींचते हैं. सत्ता के लिए वोट बैंक के लिए वर्ग विभाजन के लिए.

वरिष्ठ नेताओं ने शोक व्यक्त किया

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने गोविंद मालू के निधन पर शोक व्यक्त किया है.  बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी.डी शर्मा ने गोविंद मालू के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि ‘खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष, भाजपा के पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री गोविन्द मालू के आकस्मिक निधन का दुखद एवं हृदय विदारक समाचार मिला. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति दें. ॐ शांति!’

आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत ही दुःखद : शिवराज सिंह चौहान

वहीं, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा नेता के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि ‘खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष, भाजपा के पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री गोविंद मालू जी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत ही दुःखद है. ईश्वर से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ. ॐ शांति!’

ज़रूर पढ़ें