Republic Day 2024: सफेद कुर्ता-पायजामा और पीले रंग का साफा… PM Modi का नया लुक वायरल
Republic Day 2024: पीएम मोदी ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने स्टाइल स्टेटमेंट और किसी भव्य आयोजन के लिए कपड़ों के कलेक्शन के लिए जाने जाते हैं. पीएम मोदी का गणतंत्र दिवस लुक चर्चा का विषय बन गया है. इस बार पीएम ने पीले रंग की पगड़ी पहनी है. पीएम मोदी की इस साल की पोशाक की पहली झलक तब सामने आई जब वह गणतंत्र दिवस परेड से पहले राष्ट्र की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में पहुंचे। #RepublicDay2024 pic.twitter.com/kfDI2Uk7dz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2024
सफेद कुर्ता पायजामा पहने पीएम मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी में ठंड के मौसम के बीच भूरे रंग की जैकेट पहनी थी. 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पीएम की पीले रंग की ‘बांधनी’ पगड़ी सबसे अलग दिख रही थी. पिछले साल, भारत की विविध संस्कृति को चित्रित करने के लिए पीएम मोदी को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बहुरंगी राजस्थानी पगड़ी पहने देखा गया था.
अपने लुक से चौंकाते रहे हैं पीएम मोदी
2023 में बहुरंगी राजस्थानी पगड़ी: 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत की विविधता का प्रतीक पीएम मोदी ने बहुरंगी राजस्थानी पगड़ी पहना था. जहां उनकी पगड़ी बहुरंगी थी, वहीं पीएम ने अपनी बाकी पोशाक के लिए काले और सफेद रंग को चुना.
2022 में उत्तराखंड टोपी: अपनी पसंद से सभी को फिर से आश्चर्यचकित करते हुए, पीएम मोदी ने 2022 में पारंपरिक पगड़ी को छोड़ दिया और एक खूबसूरत उत्तराखंड टोपी पहने नजर आए. दिलचस्प बात यह है कि टोपी पर पहाड़ी राज्य का आधिकारिक फूल अंकित था.