“यह सच है कुछ लोग गोरे हैं, कुछ काले हैं…”, सैम पित्रोदा के बचाव में खुद फंसे अधीर रंजन चौधरी
Adhir Ranjan Chowdhury: देश की राजनीति में सैम पित्रोदा के बयान से अभी बवाल मचा ही था कि अब अधीर रंजन चौधरी ने ‘आग में घी’ डालने का काम कर दिया है. अधीर ने सैम के बचाव में ऐसा बयान दिया है कि इसके बाद बीजेपी कहां चुप बैठने वाली थी? भाजपा ने कांग्रेस के अधीर को खरी-खरी सुना दी है. आइये पहले जान लेते हैं कि सैम पित्रोदा ने क्या कहा था.
“पूर्व के लोग चाइनीज और दक्षिण के लोग साउथ अफ्रीकन”
सैम पित्रोदा अक्सर अपने बयानों से लोगों के निशाने पर आ जाते हैं. पित्रोदा ने बुधवार को ही रंगभेद को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि भारत में पूर्व के लोग चाइनीज और दक्षिण के लोग साउथ अफ्रीकन जैसे दिखते हैं. कांग्रेस ने पित्रोदा के इस बयान से किनारा कर लिया. सैम पित्रोदा के बयान को लेकर कांग्रेस ने कहा, “भारत की विविधता की ये परिभाषा मंजूर नहीं है. यह गलत है. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने इस मुद्दा बना लिया.
यह भी पढ़ें: ‘नस्लवादी’ टिप्पणी पर घिरी कांग्रेस, बयान पर विवाद के बाद सैम पित्रोदा का IOC अध्यक्ष पद से इस्तीफा
अब सैम पित्रोदा का बचाव करते हुए बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमारे यहां प्रोटो ऑस्ट्रेलॉयड, मंगोलॉयड, नेग्रिटो क्लास के लोग हैं. हैं तो हैं. हमारे देश की जनसांख्यिकी में क्षेत्रीय विशेषताएं अलग-अलग हैं. किसी ने जो कहा वह उसकी निजी राय है लेकिन यह सच है कि कुछ लोग गोरे हैं, कुछ काले हैं.
अधीर पर बीजेपी ने साधा निशाना
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अधीर रंजन के इस बयान पर आरोप लगाया है कि सैम पित्रोदा का बचाव करने की कोशिश में अधीर रंजन चौधरी ने भारतीयों के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है.