Lok Sabha Election 2024: अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत, राहुल संग फोटो शेयर कर अखिलेश ने बताया सत्य की जीत

Lok Sabha Election 2024: अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) की जमानत पर नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने भी प्रतिक्रिया दी है.
Arvind Kejriwal, Akhilesh Yadav, Lok Sabha Election

राहुल गांधी और अखिलेश यादव

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज है. हर ओर चुनाव का शोर है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर आदेश सुना दिया है और उन्हें एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी. दिल्ली शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल को दो जून को आत्मसमर्पण करना होगा और जेल वापस जाना होगा. अब उनकी जमानत पर नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने भी प्रतिक्रिया दी है.

राहुल गांधी के साथ फोटो शेयर कर अखिलेश ने जाहिर की खुशी

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अरविंद केजरीवाल की जमानत पर खुशी जाहिर की है. अखिलेश यादव ने इसे सत्य की जीत बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अपनी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘ दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत सत्य की एक और जीत है. INDIA गठबंधन की शक्ति और एकजुटता भारतीय जनता पार्टी के दुख-दर्द देने वाले राज से भारत की जनता को मुक्ति दिलवाने जा रही है. एकजुट होकर मतदान का संकल्प लें!’ बता दें कि शुक्रवार को ही कन्नौज में INDIA ब्लॉक की ओर से रैली का आयोजन किया गया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने इस संयुक्त जनसभा को संबोधित किया.

यह भी पढ़ें: तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे दिल्ली के CM केजरीवाल, कोर्ट ने 1 जून तक के लिए दी अंतरिम जमानत

पिछली सुनवाई के दौरान ही सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे संकेत

बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय(Enforcement Directorate) की हिरासत में बंद केजरीवाल की तरफ कहा गया था कि चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए उन्हें जमानत मिलनी चाहिए. हालांकि, जांच एजेंसी ने पहले ही आप चीफ को जमानत दिए जाने का विरोध किया था. इसका कहना था कि केजरीवाल को अगर जमानत दी जाती है, तो इससे गलत संदेश जाएगा. उनके साथ किसी खास इंसान की तरह पेश नहीं हुआ जा सकता है. हालांकि, जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की पीठ ने दलीलें सुनने के बाद केजरीवाल को जमानत दे दी. गौरतलब है कि, पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने संकेत दिए थे कि वह अरविंद केजरीवाल को जमानत दे सकती है.

ज़रूर पढ़ें