MP News: थम गया चौथे चरण के प्रचार का शोर, दांव पर MP के कई दिग्गज नेताओं की साख,13 मई को होगा मतदान
Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में तीन चरण के लोकसभा चुनाव हो चुके हैं चौथे चरण का लोकसभा चुनाव 13 मई को होना है चौथे चरण में 8 सीटों पर लोकसभा चुनाव होना है इन आठ लोकसभा सीटों पर कई दिग्गजों की साख इस बार दांव पर लगी है. प्रदेश के 29 लोकसभा सीटों में से तीन चरणों में 21 लोकसभा सीटों में चुनाव कराए जा चुके हैं चौथे चरण में जिन आठ सीटों में चुनाव होने हैं उनमें से हैं इंदौर, उज्जैन, रतलाम, खरगोन, खंडवा, देवास, धार, मंदसौर लोकसभा सीट हैं. मतदान के नतीजे 4 जून को आयेंगे.
थम गया चुनाव प्रचार
जब से लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ था, तब से मध्य प्रदेश में लगातार चुनावी सरगर्मियां जमकर देखने को मिली. लेकिन आखिरी चरण यानी कि चौथे चरण में होने वाले मध्य प्रदेश के लोकसभा चुनाव के प्रचार का शोरगुल 11 मई शनिवाक को शाम 6:00 बजे थम गया. प्रचार प्रसार थमने के बाद दूसरे जिलों से प्रचार के लिए गए बाहरी नेताओं को शाम 6:00 बजे तक उस लोकसभा क्षेत्र को भी छोड़ना पड़ेगा जहां पर 13 मई को वोटिंग होनी है.
चौथे चरण में इन दिग्गजों के किस्मत लगी है दांव पर
मंदसौर में भाजपा के मौजूदा सांसद सुधीर गुप्ता के सामने कांग्रेस के पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं रतलाम से भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता चौहान के सामने कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेता कांतिलाल भूरिया को चुनावी मैदान में उतारा है. धार से भाजपा के सावित्री ठाकुर के सामने कांग्रेस के राधेश्याम मुरवेल चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं सावित्री ठाकुर 2014 में सांसद भी चुनी गई थी. वहीं इंदौर से भाजपा के मौजूदा सांसद शंकर लालवानी के सामने कांग्रेस ने अक्षय कांति बम को चुनावी मैदान में उतारा था. लेकिन अक्षय कांति बम के पलटी मार कर भाजपा में जाने के बाद कांग्रेस अब वहां से नोटा का बटन दबाने की लोगों से अपील कर रही है. उज्जैन से भाजपा के मौजूदा सांसद अनिल फिरोजिया के सामने कांग्रेस विधायक महेश परमार चुनावी मैदान में उतरे हैं. खरगोन से भाजपा के गजेंद्र सिंह पटेल के सामने कांग्रेस ने पोरवाल खरते को चुनावी मैदान में उतारा है पोरवाल खरते नौकरी छोड़कर राजनीति में आए हैं. देवास से भाजपा सांसद महेंद्र सोलंकी के सामने कांग्रेस के राजेंद्र मालवीय चुनाव लड़ रहे हैं. तो वहीं खंडवा से भाजपा के मौजूदा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के सामने कांग्रेस ने नरेंद्र पटेल को चुनावी मैदान में उतरे हैं.