MP News: कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले दुख प्रकट किया, बोले- ‘केजरीवाल की पार्टी महिलाओं का असम्मान करती है’
Swati Maliwal Case: दिल्ली आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं और दूसरी तरफ केजरीवाल की पार्टी महिलाओं का असम्मान करती है. ऐसे में दिल्ली ही नहीं बल्कि देश की जनता इस पार्टी को कभी माफ नही करेगी. विजयवर्गीय के बयान के बाद से ही मामला तूल पकड़ता जा रहा है.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, 13 मई को दिल्ली पुलिस को सीएम आवास से पीसीआर कॉल आई थी. इसमें महिला कॉलर ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने अपने पीए बिभव कुमार से बुरी तरह पिटवाया है. इसके बाद स्वाति मालीवाल सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन पहुंची और बिना शिकायत दर्ज कराए लौट गई थीं. वहीं, गुरुवार को मालीवाल ने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया. ‘आप’ सांसद के मुताबिक विभव कुमार ने उन्हें मुख्यमंत्री आवास पर बुरी तरह पीटा था.
ये भी पढे़ें: प्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट का कारण बताओ नोटिस, 10 सप्ताह के भीतर मांगा जवाब, PFI के सदस्यों ने लगाई थी जमानत की याचिका
इन धाराओं में बिभव पर मामला हुआ दर्ज
पुलिस ने आरोपी बिभव कुमार पर धारा 354 यानी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना, धारा 509 यानी शब्दों और इशारों से महिला का मान मर्दन करना, धारा 506 यानी आपराधिक धमकी व धारा 323 यानी उसे स्वेच्छा से चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया है.