Swati Maliwal Case: दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट से बिभव कुमार को तगड़ा झटका, अंतरिम जमानत की याचिका खारिज
Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव को कोर्ट ने तगड़ा झटका दिया है. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने बिभव कुमार की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज करते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया है.
स्वाति मालीवाल 13 मई 2024 की सुबह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर मारपीट की घटना हुई थी. घटना के बाद स्वाति मालीवाल 13 मई की सुबह सिविल लाइंस थाने पहुंची और शिकायत की थी. जिसके बात इस मामले ने तूल पकड़ लिया. इसके बाद बिभव ने भी स्वाति मालीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें- CM केजरीवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, स्वाति मालीवाल के मामले पर साधी चुप्पी, कल BJP कार्यालय का करेंगे घेराव
पुलिस ने आज बिभव को गिरफ्तार किया
इसके बाद आज यानी शनिवार को स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के आरोपी बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कई दिनों की खोज के बाद बिभव को पुलिस ने पकड़ा और सिविल लाइंस थाने ले गई. इससे बिभव कुमार पर पुलिस का शिकंजा कस गया. जिसके बाद बिभव ने कोर्ट में अंतरिम जमानत अर्जी दाखिल की थी, जिसको दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने आज खारिज कर दिया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना
कोर्ट से बिभव कुमार की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज होने के तुरंत बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. केजरीवाल ने अपनी पूरी प्रेस वार्ता में स्वाति मालीवाल का नाम नहीं लिया, लेकिन इस घटनाक्रम के पीछे इशारों में बीजेपी की साजिश करार दिया. केजरीवाल ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं– आप ‘जेल का खेल’ खेल रहे हैं. कल मैं अपने सभी शीर्ष नेताओं, विधायकों, सांसदों के साथ दोपहर 12 बजे BJP मुख्यालय आ रहा हूं. आप जिसे चाहें जेल में डाल सकते हैं. केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी, ये एक-एक करके क्या आप हम लोगों को गिरफ़्तार कर रहे हैं? एक साथ सभी को गिरफ़्तार कर लीजिए.’
आतिशी ने कहा- बीजेपी बौखलाई हुई है
इससे पहले दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जब से सीएम केजरीवाल तिहाड़ से बाहर आए हैं, तब से बीजेपी बौखलाई हुई है. इसी वजह से बीजेपी ने साजिश रची और स्वाति मालीवाल को सीएम के घर सुबह-सुबह भेजा. इसका इरादा था सीएम केजरीवाल पर झूठे आरोप लगाना. उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल इस षड्यंत्र का चेहरा थीं.’