गला घोंटकर हत्या, शरीर से उतारी गई खाल, फिर… बांग्लादेशी सांसद मर्डर केस में गिरफ्तार कसाई का सनसनीखेज खुलासा
Bangladesh MP Murder: बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की कोलकाता में हत्या का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. इस बीच पश्चिम बंगाल सीआईडी ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने ही सांसद की हत्या की और फिर उनके शव को टुकड़ों में काटकर जगह-जगह फेंक दिया.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान बांग्लादेश के निवासी 24 वर्षीय जिहाद हवलदार के रूप में हुई है. सासंद की हत्या के मास्टरमाइंड अकतारुज्जमान शाहीन ने हवलदार को कोलकाता बुलाया था.
वहीं, पुलिस पूछताछ में आरोपी जिहाद हवलदार ने कई सनसनीखेज खुलासे भी किए हैं. हवलदार ने बताया कि अकतारुज्जमान के कहने पर उसने चार अन्य बांग्लादेशी नागरिकों के साथ मिलकर सांसद की गला घोंटकर हत्या की है. इस अपराध को न्यू टाउन के एक फ्लैट पर अंजाम दिया गया. जहां एक महिला सांसद को प्रलोभन देकर लाई थी.
ये भी पढ़ेंः गोल्ड स्मगलिंग के पैसों का विवाद, दोस्त ने करा दी हत्या… अनवारुल अजीम अनार मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा
अलग-अलग जगहों पर फेंका मांस
पेशे से कसाई जिहाद हवलदार ने बताया कि हत्या के बाद सांसद अनार के पूरे शरीर की खाल उतारी गई और सारा मांस निकाला गया. इसके बाद पहचान मिटाने के लिए मांस और हड्डियों के छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए गए और अलग-अलग जगहों में जाकर इन्हें फेंक दिया.
गोल्ड स्मगलिंग से जुड़े हैं हत्या के तार!
सांसद अनवारुल हत्याकांड का मास्टरमाइंड उनका बचपन का दोस्त और बिजनेस पार्टनर अकतारुज्जमान शाहीन है. सूत्रों ने बताया कि अनवारुल अजीम अनार की हत्या का कारण गोल्ड स्मगलिंग के पैसे के बंटवारे से जुड़ा विवाद है. अकतारुज्जमान गोल्ड स्मगलर है और अनार पर भी गोल्ड स्मगलिंग के आरोप लगे थे.
अजीम की बेटी ने दी थी लापता होने की जानकारी
बता दें कि बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार इलाज के 12 मई को कोलकाता स्थित अपने मित्र गोपाल बिस्वास के घर पहुंचे थे. अगले दिन दोपहर में वह डॉक्टर से मिलने के लिए गोपाल के घर से निकले और कहा कि शाम को वापस लौटेंगे. इसके बाद शाम को अजीम ने वॉट्सऐप पर गोपाल को मैसेज भेजा कि वह दिल्ली जा रहे हैं और पहुंचकर फोन करेंगे. अजीम ने 15 मई को अजीम ने एक और व्हाट्सऐप मैसेज में बताया कि वह दिल्ली पहुंच गए हैं और VIP लोगों के साथ हैं, इसलिए उन्हें कॉल करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने यही मैसेज अपने निजी सहायक रौफ को भी भेजा था. इस बीच अजीम की बेटी मुमतारिन फिरदौस डोरेन ने गोपाल को फोन करके बताया कि वह अपने पिता से संपर्क नहीं कर पा रही है. तब से ही सांसद लापता चल रहे थे.