Delhi: दिल्ली में दर्दनाक हादसा, बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 6 बच्चों की मौत, Video
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी के पूर्व दिल्ली इलाके में शनिवार रात दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में आग लगने से छह बच्चों की मौत हो गई है. इस दुर्घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है. वहीं, अन्य घायल बच्चों का इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, पूर्व दिल्ली के विवेक विहार स्थित एक न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में कल देर रात भीषण आग लग गई थी. फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पर पाया और 12 बच्चों को रेस्क्यू के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, अब जानकारी सामने आई है कि 6 की मौत हो गई, 1 वेंटिलेटर पर है और 5 इलाज चल रहा है.
दिल्ली के विवेक विहार स्थित न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में कल देर रात लगी थी भीषण आग, 6 बच्चों की मौत#Delhi #VivekVihar #FireAccident #VistaarNews pic.twitter.com/67JoPh202m
— Vistaar News (@VistaarNews) May 26, 2024
दिल्ली फायर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बेबी केयर अस्पताल 120 गज की बिल्डिंग में बना है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.
अस्पताल के अंदर पड़े थे ऑक्सीजन सिलेंडर
बता दें कि हादसे के वक्त अस्पताल के अंदर बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर पड़े हुए थे. कुछ ऑक्सीजन सिलेंडर आग में फटे भी थे जो घटनास्थल पर दिखाई दे रहे हैं. साथ ही बगल की एक बिल्डिंग पर भी आग की लपटें गई थी लेकिन गनीमत ये रही कि वहां कोई जनहानि नहीं हुई. फायर विभाग को फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
सौरभ भारद्वाज बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है. भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “मैंने सचिव (स्वास्थ्य) से वर्तमान स्थिति के बारे में अपडेट जानकारी देने को कहा है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. लापरवाही बरतने वाले या किसी भी गलत कार्य में शामिल पाए जाने वालों को सख्त से सख्त सजा सुनिश्चित की जाएगी. इस दुख की घड़ी में सहानुभूति के सारे शब्द कम हैं. मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि दोस्ती को बढ़ावा नहीं मिलेगा. पूरी जांच की जाएगी.”