MP News: ग्वालियर-चंबल में भट्टी की तरह तप रहा नौतपा का तीसरा दिन, रिकॉर्डतोड़ 46 डिग्री पहुंचा तापमान
Weather Update: ग्वालियर अंचल में नौतपा का तीसरा दिन भट्टी की तरह तप रहा है. दिन में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रहा था. चार साल बाद नौतपा तप रहा है. वहीं आज सुबह 8.30 बजे ही पारा 35.6 डिग्री क्रॉस कर गया था और 11.30 बजे यह तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर निकल गया. दोपहर 1 बजे तापमान 46 डिग्री क्रॉस कर गया. पहली बार दिन में राजस्थान की गर्म हवाओं ने शहर को किसी आग की भट्टी की तरह तपा दिया है. सुबह से ही लू चल रही है. मौसम विभाग की माने तो दिन होते-होते अधिकतम तापमान 46 से 47 डिग्री के आसपास रहेगा. आज गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
तापिश लेकर आया नौतपा
ग्वालियर में नौतपा चार साल बाद तप रहा है. पिछले तीन साल में नौपता में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया, लेकिन साल 2024 का नौतपा तपिश लेकर आया है. नौपता के पहले ही दिन पिछले तीन सालों का रिकार्ड टूट गया था. पहले दिन पारा 43.9 डिग्री पर जा पहुंचा. यही हाल नौतपा के दूसरे दिन भी रहा. पहले दिन से बढ़कर गर्म हवा चलीं और दूसरे दिन का अधिकतम पारा 45.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. हाल यह था कि शाम 5.30 बजे भी 44 डिग्री तापमान लोगों को झुलसा रहा था.
ये भी पढ़ें: भोपाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, IPL क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते 10 आरोपी गिरफ्तार
45 डिग्री के पार पहुंचा तापमान
सोमवार सुबह नौतपा के तीसरे दिन की शुरुआत तेज गर्मी से हुई है. सुबह 8.30 बजे ही तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस क्रॉस कर गया है. सुबह से ही चली ‘लू’ ने अहसास कराया कि पारा इससे भी ज्यादा जाएगा है. सुबह के 11.30 बजे यह तापमान 43.8 डिग्री अैर दोपहर 1 बजे 45 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है. वर्ष 2021 से 2023 तक नौतपा का पहला और दूसरा दिन ठंडा ही रहा था.
मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि नौतपा के तीसरे दिन 27 मई साल 2021 में अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहा था. इसी तरह साल 2022 में 39 डिग्री और साल 2023 में 38 डिग्री अधिकतम तापमान रहा था. इस दौरान आंधी और पानी भी आया था। इसके कारण पारा 40 डिग्री के पार तक नहीं जा सका था. जबकि साल 2020 में नौतपा के पहले दिन अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया था.