Lok Sabha Election: गाजीपुर में अखिलेश यादव ने की रैली, बोले- सरकार बनी तो सबसे पहले अग्निवीर योजना करेंगे खत्म

UP Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने कहा कि 4 जून के बाद जब दिल्ली में सरकार बनेगी तो सबसे पहले सेना में अग्निवीर योजना खत्म की जाएगी.
Lok Sabha Election, Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव (फोटो- सोशल मीडिया)

UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. 1 जून के मतदान में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान होना है. समाजवादी पार्टी ने इसके लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) भी गाजीपुर पहुंचे. गाजीपुर में सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के समर्थन में उन्होंने रैली की. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि 4 जून के बाद जब दिल्ली में सरकार बनेगी तो सबसे पहले सेना में अग्निवीर योजना खत्म की जाएगी.

‘नौजवानों को आधी-अधूरी अग्निवीर की नौकरी दे दी’

सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के समर्थन में रैली करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि 4 जून के बाद सरकार बनते ही अग्निवीर योजना खत्म करेंगे और फौज में होने वाली भर्ती बढ़ाने पर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि युवाओं को पक्की नौकरी और पक्की वर्दी पहनने को मिलेगा. हमारा नौजवान जो पक्की नौकरी और वर्दी पहनना चाहता है उसे आधी-अधूरी अग्निवीर की नौकरी दे दी. अभी तो फौज की नौकरी 4 साल की हुई है, अगर BJP वाले फिर आ गए तो खाकी वर्दी वालों की नौकरी भी 3 साल की कर दी जाएगी. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि रेजांगला जैसी लड़ाई चीन से कभी नहीं हुई, आज वह छीनी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि रेजांगला मेमोरियल तोड़ दिया गया.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: जेपी नड्डा, पीयूष गोयल, CM योगी… पीएम मोदी की हैट्रिक के लिए काशी में BJP के दिग्गजों ने संभाली कमान

‘150 से ज्यादा सांसदों को सदन से बाहर निकाला’

BJP के साथ-साथ BSP को निशाने पर लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के बनाए संविधान की रक्षा के लिए चुनाव में बहुजन समाज के लोग INDIA गठबंधन का साथ दें. साथ ही उन्होंने कहा कि यह चुनाव संविधान बचाने का भी है. यह संविधान ही है, जो हम सबको सम्मान दिलाता है और हमारे अधिकारों की रक्षा करता है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव बहुत बड़ी लड़ाई है और आर-पार की है. उन्होंने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा में जो सांसद अपनी बात रखना चाहते थे उन्हें रखना नहीं दिया और ऐसा भी समय आया जब उन्होंने 150 से ज्यादा सांसदों को सदन से बाहर निकालने का काम किया था.

ज़रूर पढ़ें