Lok Sabha Election: मिर्जापुर में जानलेवा बनी भीषण गर्मी, चुनावी ड्यूटी में लगे 12 कर्मचारियों की मौत, 16 अस्पताल में भर्ती
Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव 2024 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. 1 जून को सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान होने वाला है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में से बड़ी जानकारी सामने आ रही है. भीषण गर्मी और हीटवेव के चलते चुनावी ड्यूटी में लगे 7 होमगार्ड की मौत हो गई है. वहीं 3 सफाई कर्मियों, 1 चकबंदी अधिकारी और 1 CMO ऑफिस कर्मचारी की मौत हो गई है. बता दें कि, सभी को तबियत बिगड़ने पर उन्हें ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.
अधिकारियों ने सावधानी बरतने की सलाह दी
बता दें कि, सभी होमगार्ड लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान की ड्यूटी पर तैनात थे. बताया जा रहा है कि मृतक पोलिंग पार्टी रवाना होने की जगह पालटेक्निक मैदान में पहुचे थे. उनके बीमार होने के बाद ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया था. इससे पहले मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आरबी लाल ने जानकारी देते हुए बताया था कि हमारे पास कुल 23 जवान आए हैं. 6 जवानों की जान चली गई है. 2 जवानों की हालत गंभीर है. वहीं अधिकारियों ने मतदाताओं को सावधानी बरतने की सलाह दी है. बता दें कि, मिर्जापुर में आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होना है. वहीं रायबरेली में भी चुनाव ड्यूटी के दौरान एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Swati Maliwal Assault Case: बिभव कुमार को लगा तगड़ा झटका, कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा
मिर्जापुर में गर्मी के कारण 43 लोगों की मौत
उन्होंने आगे बताया कि मृतकों को तेज बुखार था. उनका बीपी बहुत ज्यादा था और शुगर लेवल भी बहुत ज्यादा था. ब्रेन स्ट्रोक की आशंका थी. मुझे बताया गया कि यहां लाए जाने से पहले ही वह सभी बेहोश हो गए थे. वह यहां पर चुनाव ड्यूटी पर थे. बता दें कि, उत्तर भारत में गर्मी ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. कई जगहों पर तापमान 51 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है. गर्मी की वजह से कई दर्जन लोगों की जान जा चुकी है. इसी बीच शुक्रवार को भीषण धूप में ड्यूटी में लगे होमगार्ड्स की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई. मिर्जापुर में इससे पहले तक भीषण गर्मी के कारण 43 लोगों की मौत हो गई.