MP Exit Poll Result: एमपी में किसने मारी बाजी? जानिए क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े
MP Exit Poll Result: देश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुका है. देश मतदान कुल सात चरणों में सम्पन्न हुआ है. मध्य प्रदेश में भी मतदान कुल 4 चरण में पूरा हो गया है. प्रदेश में कुल 29 लोकसभा सीटों पर हुआ है. मतदान के नतीजे 4 जून मंगलवार को आयेंगे. मतदान के बाद रिजल्ट के पहले अब एग्जिट पोल आने शुरु हो गए है. देश की विभिन्न एजेंसियों अपने अपने एग्जिट पोल के आकड़े जारी शुरु कर दिए है.
प्रदेश में 4 चरण में हुआ था मतदान
पहला चरण 19 अप्रैल2024 – शहडोल, मंडला, जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा और सीधी
दूसरा चरण 26 अप्रैल2024 – दमोह, होशंगाबाद, खजुराहो, रीवा, सतना और टीकमगढ़
तीसरा चरण 07 मई 2024- बैतूल, भिंड, भोपाल, गुना, ग्वालियर, मुरैना, राजगढ़, सागर और विदिशा
चौथा चरण 13 मई2024- खरगोन, देवास, मंदसौर, उज्जैन, धार, खंडवा और इंदौर
ये भी पढे़ं: विश्व दुग्ध दिवस पर सुफोडा ने लॉन्च किया नया ब्रांड ‘समूह’, MP के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान के बेटे हैं संस्थापक
समझिए, क्या कहता है एग्जिट पोल करने वाली विभिन्न एजेंसियों का आकड़ा
कुल 4 कंपनियों ने एमपी का एग्जिट पोल किया. पहली न्यूज18-आईपीएसओएस दूसरी सी वोटर और तीसरी एजेंसी इंडिया टुडे एक्सिस माय पोल है.
एग्जिट पोल कंपनी का नाम बीजेपी कांग्रेस अन्य
सी वोटर – 26-28 1-3 00
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया – 28-29 0-1 00
इंडिया टीवी CNX – 28-29 0-1 00
पिछली बार के MP एक्जिट पोल के आंकड़े
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में एमपी एग्जिट पोल के आंकड़े काफी हद सही साबित हुए थे. एमपी एक्जिट पोल के न्यूज18-आईपीएसओएस के नतीजों में भाजपा को बंपर बढ़त बताई गई थी. जबकि भाजपा को 24 से 27 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. अगर सी वोटर की बात करें तो इस एजेंसी ने भाजपा के खाते में 24 सीटें जाने का अनुमान जताया था. वहीं इंडिया टुडे एक्सिस ने भाजपा को 26 से 28 सीटें मिलने की बात कही थी.