MP News: ‘Exit poll देखकर विपक्ष के नेता बौखला गए हैं’ MP के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
Lok Sabha Election: देश में सातवें चरण के मतदान खत्म होने के साथ ही लोकसभा का चुनाव खत्म हो गया है. इसी के साथ ही एग्जिट पोल आने शुरू हो गए है. वहीं एग्जिट पोल पर अब बीजेपी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है.
‘Exit poll देखकर विपक्ष के नेता बौखला गए हैं’
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) इस समय बिहार दौरे पर है. पटना में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ”4 जून को पता चल जाएगा कि एग्जिट पोल जनता की तरफ से आए हैं या बीजेपी दफ्तर में बैठ कर बने हैं. इसके साथ ही विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि, एग्जिट पोल देखकर विपक्षी नेता घबरा गए हैं.
#WATCH Patna, Bihar: On the exit polls, Madhya Pradesh Minister Kailash Vijayvargiya says, “On June 4, it will be known whether the exit polls have come from the public or from the BJP office…Opposition leaders have become nervous after seeing the exit polls.” pic.twitter.com/4Llae4lTKD
— ANI (@ANI) June 2, 2024
ये भी पढे़ं: एमपी में किसने मारी बाजी? जानिए क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े
4 जून को आयेंगे मतदान के नतीजे
बता दें कि देश में चुनाव 7 चरण में पूरा हो गया है. सभी जगह पर मतदान पूरा होने के बाद अब मतदान के नतीजे 4 जून को आयेंगे. वहीं ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन एनडीए को बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है.