Delhi Liquor Scam: तिहाड़ में सरेंडर करने निकले सीएम केजरीवाल, AAP नेताओं को किया संबोधित, बोले- मैं तानाशाही के खिलाफ लड़ा…
Delhi Liquor Scam: देश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान खत्म हो चुका है. इस बीच चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत पर बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरंविद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) को रविवार, 2 जून को सरेंडर करना है. इसके लिए अरंविद केजरीवाल अपने आवास से निकल चुके हैं. तिहाड़ जेल जाने से पहले उन्होंने अपने परिवार और पार्टी नेताओं के साथ राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया. इसके बाद वह दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद वह आम आदमी पार्टी के ऑफिस पहु्ंचे.
‘पीएम मोदी ने स्वीकार किया मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं’
तिहाड़ जेल में सरेंडर करने से पहले अरंविद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी कार्यालय में पार्टी के सभी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मुझे चुनाव प्रचार के लिए 21 दिनों की जमानत दी. मैं इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. आज मैं फिर तिहाड़ जेल जा रहा हूं. मैंने इन 21 दिनों में से एक मिनट भी बर्बाद नहीं किया. मैंने सिर्फ AAP के लिए नहीं बल्कि कई पार्टियों के लिए प्रचार किया.मैं मुंबई, हरियाणा, यूपी, झारखंड गया. AAP महत्वपूर्ण नहीं है, हमारे लिए देश महत्वपूर्ण है. मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि मैं फिर जेल जा रहा हूं, इसलिए नहीं कि मैंने कोई घोटाला किया है बल्कि इसलिए कि मैंने तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाई है. पीएम मोदी ने देश के सामने यह स्वीकार किया है कि उनके पास मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है.’
तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करने से पहले CM केजरीवाल ने कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में किए दर्शन#Delhi #AamAdmiParty #ArvindKejriwal #ConnaughtPlace #VistaarNews pic.twitter.com/88iVkcOmHC
— Vistaar News (@VistaarNews) June 2, 2024
यह भी पढ़ें: ‘Exit Poll का आधार EVM नहीं DM है’, बोले-अखिलेश, राहुल गांधी ने कहा- मोदी मीडिया का पोल
केजरीवाल की जमानत याचिका पर 5 जून को आएगा फैसला
अरंविद केजरीवाल ने आगे कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल कल सामने आए हैं. लिखकर रख लीजिए, यह सारे एग्जिट पोल फर्जी हैं. एक एग्जिट पोल ने राजस्थान में BJP को 33 सीटें दीं, जबकि वहां सिर्फ 25 सीटें हैं. असली मुद्दा यह है कि उन्हें मतगणना के दिन से 3 दिन पहले फर्जी एग्जिट पोल क्यों करना पड़ा. इसे लेकर कई थ्योरी हैं, उनमें से एक यह है कि वह मशीनों(EVM) में हेरफेर करने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि आत्मसमर्पण से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अंतरिम जमानत की मांग करते हुए याचिका दाखिल की थी. उन्होंने खराब सेहत और मेडिकल टेस्ट का हवाला देते हुए अपनी अंतरिम जमानत को 7 दिन और बढ़ाने की गुहार लगाई थी. अदालत ने अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. आदेश 5 जून को सुनाया जाएगा.