Chhattisgarh: नारायणपुर मुठभेड़ में घायल जवानों का रायपुर में इलाज जारी, SP ने एनकाउंटर को लेकर दी जानकारी
Chhattisgarh News: शनिवार को नारायणपुर में अबूझमाड़ के कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें अब तक सुरक्षाबलों ने 8 नक्सली ढेर हुए है. इस मुठभेड़ में एक जवान के शहीद और दो जवान घायल हुए थे जिन्हे एयर लिफ्ट कर रायपुर लाया गया. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि की है.
घायल जवानों का रायपुर के अस्पताल में इलाज जारी
नारायणपुर मुठभेड़ में घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है, वहीं रायपुर के निजी हॉस्पिटल में जवानों को भर्ती कराया गया है. वहीं घायल जवानों को लेकर डॉक्टर डॉ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि धमाके की वजह से एक जवान के पैर में और एक जवान के पेट में स्प्लिनटर है. फिलहाल दोनों जवान स्टेबल है. उनका इलाज लगातार जारी है.
नारायणपुर एसपी ने की मामले की पुष्टि
नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि यह मुठभेड़ सुबह अबूझमाड़ के जंगलों में हुई. यहां नारायणपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव से फोर्स की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया. इसमें स्थानीय पुलिस टीम के साथ डीआरजी, एसटीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ और एसटीएफ शामिल रहे. सभी जवान कुतुल, फरसेबेड़ा और कोड़तामेटा के जंगलों में पहुंचे. जब सुरक्षाबल के जवान घेराबंदी कर रहे थे तभी नक्सलियों की ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. यह फायरिंग काफी देर तक चलती रही. एनकाउंटर और फायरिंग के बाद इलाके से 8 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही एक इंसास राइफल, एक .303 राइफल, एक बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल) और अन्य हथियार भी जब्त किए गए हैं. इस ऑपरेशन में एसटीएफ का एक जवान शहीद हो गया जबकि दो अन्य जवान घायल है.