MP News: Gwalior के बैंकों में ग्राहकों की जान से हो रहा खिलवाड़, नगर निगम के फायर ब्रिगेड विभाग ने 19 बैंकों को जारी किया नोटिस
Gwalior News: जिले के बैंकों में ग्राहकों की जान खतरे में है. ग्वालियर नगर निगम के उपायुक्त अतिबल सिंह यादव का जिन्होंने बताया है कि ग्वालियर चम्बल अंचल के एक भी बैंक के पास फायर एनओसी नहीं है. वहीं बैंकों की फायर ऑडिट भी सालों में कभी कभार होती है. यहीं वजह है कि नगर निगम के फायर ब्रिगेड विभाग ने 19 बैंकों को किया नोटिस जारी किया हैं इन सभी बैंकों में अग्निशमन व्यवस्था पूरी न होने के चलते यह नोटिस जारी किया गया है.
दरअसल, ग्वालियर जिले में नगर निगम की फायर ब्रिगेड विभाग द्वारा मप्र भूमि विकास निगम 2012 (NBC) 2016 के परिपालन के तहत बैंकों में अग्निशमन व्यवस्था पूरी न होने के चलते शहर की 19 बैंकों को नोटिस जारी किया है. नोटिस दिए सभी बैंकों नगर निगम ने 7 दिवस की अवधि के भीतर व्यवस्था पूरी करने को कहा हैं. 7 दिनों में अग्निशमन व्यवस्था पूरी न करने पर नगर निगम ने कार्यवाई की बात कहीं हैं. आपको बता दें, कि ग्वालियर शहर में एक साल में कई बार बैंकों में अलग अलग कारणों से आग लग जाती थी. बैंकों में अग्निशमन व्यवस्था पूरी न होने से काफी नुकसान होता था. जिसको लेकर नगर निगम की फायर ब्रिगेड विभाग की टीम ने शहर की 19 बैंकों का निरीक्षण किया.
विभाग का कहना है कि, बैंकों में लगे अग्निशमन यंत्रों की एक्सपायर हो गए है और अग्निशमन व्यवस्था पूरी न होने पर सभी 19 बैंकों को नोटिस जारी कर कहा गया है कि, जल्द से जल्द अग्निशमन व्यवस्था की जाए. साथ ही 7 दिनों के अंदर अग्निशमन व्यवस्था पूरी नहीं की गई तो उस बैंक पर उचित कार्यवाई की जायेगी.वहीं शहर की बची 33 बैंकों का भी निरीक्षण कर अग्निशमन व्यवस्था पूरी न होने पर उसको भी नोटिस जारी करने की बात नगर निगम के फायर ब्रिगेड विभाग ने कही है