MP News: मोहन सरकार की प्रशासनिक सर्जरी, इंदौर और भोपाल कलेक्टर समेत 7 IAS और 2 IPS के हुए तबादले
MP News: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार लगातार प्रशासनिक सर्जरी करने में लगी हुई है. शुक्रवार को भी सामान्य प्रशासन विभाग ने 7 IAS ऑफिसरों और 2 IPS अफसरों का तबादला कर दिया है, जिनमें से इंदौर और भोपाल कलेक्टर को भी बदला गया है. वहीं साल 2009 बैच के अनिल सुचारी को सामान्य प्रशासन का सचिव नियुक्त किया गया है. इससे पहले गुरुवार को भी पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं.
नए कलेक्टरों की लिस्ट
साल 2010 बैच के आईएस ऑफिसर आशीष सिंह अब इंदौर कलेक्टर नियुक्त किए गए हैं. जबकि 2009 बैच के इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी को प्रबंध संचालक, पर्यटन विकास निगम बनाया गया है. राजधानी भोपाल की कमान अब 2010 के बैच के आईएएस कौशलेंद्र विक्रम सिंह के हाथ में होगी. वो इससे पहले मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम भोपाल के प्रबंध संचालक थे. हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब कौशलेंद्र को भोपाल की कलेक्टर बनाया गया है. इससे पहले भी उनको एक दिन का कलेक्टर बनाकर हटा दिया गया था. वो लंबे समय तक ग्वालियर में कलेक्टर की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. कौशलेंद्र विक्रम सिंह को मुख्यमंत्री एक्सीलेंस अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.
सीएम के रीवा दौरे के बाद बदलाव
मुख्यमंत्री मोहन यादव के रीवा दौरे के दौरान ही बड़े बदलाव देखने को मिले. सामान्य प्रशासन विभाग ने रीवा संभाग आयुक्त अनिल सुचारी की जगह आयुक्त चिकित्सा शिक्षा गोपाल चंद्र डाड को रीवा संभाग का आयुक्त बनाया है. इसके अलावा संजय गुप्ता को श्रम आयुक्त बनाया गया है. वो मौजूदा वक्त में सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
IPS के भी हुए ट्रांसफर
आरआर एस परिहार 2006 को आईजी, पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया गया है. वहीं टीके विद्यार्थी को डीआईजी जबलपुर रेंज में नियुक्त किया गया है.