MP News: Indore में महिला के साथ सरेराह मारपीट करने के बाद पड़ोसी हो गया निर्वस्त्र, आत्मग्लानि में महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी की
MP News: इंदौर में एक महिला के साथ पहले उसके पड़ोसी ने पत्नी के साथ मिलकर बीच सड़क पर जमकर मारपीट की, बाद में उसके सामने निर्वस्त्र हो गया. इससे महिला को इस कदर आत्म ग्लानि हुई कि उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मौत को गले लगाने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने पड़ोसी पति पत्नी के साथ अपने खुद के पति की रखैल और उसके पति की वजह से जान देने की बात लिखी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पड़ोसी ने महिला के साथ की थी मारपीट
बता दें कि, मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली मनीषा परमार ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है. मारने से पहले उसने सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसने अपने पड़ोसी जय प्रकाश शर्मा, उसकी पत्नी पूजा, अपने खुद के पति की रखैल वर्षा और उसके पति हुकुमचंद को अपनी मौत का जिम्मेदार बताते हुए लिखा है कि पड़ोसी जयप्रकाश और उसकी पत्नी वर्षा ने उसके साथ बीच सड़क पर मारपीट की है, जिससे वह बहुत दुखी और उनकी हरकत की वजह से उसके जीने की इच्छा खत्म हो गई है. उसका पति उसे छोड़कर 4 साल से वर्षा के साथ रह रहा है. उसने घर, जेवर, बर्तन सब बेच दिए है. इससे भी वह परेशान है. अपने लिए इंसाफ की मांग भी मृतका मनीषा ने की है. मनीषा के पड़ोसी हर दिन उसके घर के बाहर अपने बाइक पार्क करता था. गुरुवार को भी उसने बाइक पार्क की थी, जिसे मनीषा हटा रही थी तो बाइक गिर गई. इस बात पर जयप्रकाश और उसकी पत्नी पूजा ने मनीषा की बीच सड़क पिटाई करते हुए जयप्रकाश उसके सामने निर्वस्त्र हो गया था. इसके बाद से ही उसकी जीने की इच्छा खत्म हो गई और रात में बेटे को खाना खिलाकर किचन में फांसी लगा ली. सुबह बेटा उठा तब फांसी की जानकारी मिली.
ये भी पढ़ें: बीरबल की खिचड़ी बनी इंदौर जिला कोर्ट की नई बिल्डिंग, लेटलतीफी की वजह से बढ़ गई कई करोड़ रुपए लागत
पुलिस ने थाने से भगाया
परिजनों का आरोप है कि मनीषा के साथ हुई घटना की शिकायत करने उसका भाई और बहन एरोड्रम थाने गए थे, लेकिन पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की और थाने से भगा दिया, इसकी वजह से वह और परेशान हो गई. यदि पुलिस उसकी सुनवाई करती तो शायद वह जान नहीं देती. उसकी खुदकुशी की सूचना पर मौके पर पहुंची एरोड्रम पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बेटे की खातिर सह रही थी अत्याचार
मृतका मनीषा का पति ऑटो रिक्शा चलाता है. उसका बेटा आठवी कक्षा में पढ़ता है. वह अकेले जैसे तैसे बेटे के पाल रही है. पति के छोड़कर जाने की वजह से मोहल्ले के लोग भी उसे ताना मारते थे. अकेली महिला को देखकर पड़ोसी भी उस पर लंबे समय से अत्याचार कर रहा था. बेटे की खातिर वह सब कुछ सह रही थी. लेकिन कल पड़ोसी ने जो सरेराह हरकत की, उसने उसे तोड़कर रख दिया और उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.