Maharashtra:विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज, उद्धव ठाकरे को MVA का सीएम फेस बनाने की मांग, शरद पवार ने किया इनकार
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत धीरे-धीरे तेज हो रही है. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना की ओर से कहा जा रहा है कि उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में पेश किया जाना चाहिए. वहीं दूसरी ओर महाविकास अघाड़ी में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरद गुट की ओर से शिवसेना-UBT की इस मांग को खारिज कर दिया गया है. शरद पवार ने कहा कि हमारा गठबंधन ही हमारा सामूहिक चेहरा है. सिर्फ एक व्यक्ति सीएम पद का चेहरा नहीं बन सकता है. शरद पवार ने आगे कहा कि सामूहिक नेतृत्व हमारा फॉर्मूला है.
‘CM फेस का निर्णय सभी को विश्वास में लेने के बाद लिया जाएगा’
NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि हमारे तीनों गठबंधन सहयोगी इस संबंध में निर्णय लेंगे. साथ ही उन्होंने MVA में सभी वामपंथी दलों और BJP का विरोध करने वाले दलों को शामिल करने का आह्वान करते हुए कहा कि हाल के लोकसभा चुनावों के दौरान भारतीय किसान और श्रमिक पार्टी, AAP और कम्युनिस्ट पार्टियों ने हमारी मदद की. हालांकि, हम MVA में तीन भागीदार हैं, लेकिन हमें इन सभी दलों को शामिल करना चाहिए. BJP का विरोध करने वाले सभी लोगों को MVA का हिस्सा बनना चाहि. मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में जो भी निर्णय लिया जाना है, वह चर्चा के माध्यम से और सभी को विश्वास में लेने के बाद लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का हल्ला बोल, भाजपा मुख्यालय के घेराव की कोशिश में पार्टी कार्यकर्ता
‘चेहराविहीन गठबंधन चुनाव जीतने में हमारी मदद नहीं करेगा’
वहीं दूसरी ओर शिवसेना-UBT सांसद संजय राउत ने इस बात पर जोर दिया कि उद्धव ठाकरे को महाविकास अघाड़ी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के तौर पर पेश किया जाना चाहिए. शनिवार को संजय राउत ने फिर कहा कि MVA को सीएम का चेहरा पेश करने की जरूरत है. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बिना चुनाव में जाना MVA के लिए खतरनाक होगा. महाराष्ट्र ने देखा है कि उद्धव ठाकरे किस तरह से आगे बढ़ रहे हैं. गौरतलब है कि संजय राउत ने पहले कहा था कि हमने राज्य को संभाला और खासकर कोविड-19 महामारी के दौरान भी संभाला. लोगों ने उद्धव ठाकरे की लोकप्रियता के कारण MVA को वोट दिया. एक चेहराविहीन गठबंधन चुनाव जीतने में हमारी मदद नहीं करेगा.