MP News: झारखंड के रांची में 12-14 जुलाई के बीच होगी RSS अखिल भारतीय ‘प्रांत प्रचारक बैठक’, कई महत्वपूर्ण विषयों पर होगी चर्चा

MP News: बैठक में संघ के प्रशिक्षण वर्ग के वृत्तांत एवं समीक्षा, आगामी वर्ष की योजना का क्रियान्वयन, पूजनीय सरसंघचालक  का वर्ष 2024-25 की प्रवास योजना जैसे विषयों पर चर्चा की जायेगी.
All India level provincial campaign meeting will be held in Ranchi this time.

अखिल भारतीय स्तर की प्रांत प्रचारक बैठक इस बार रांची में होगी

MP News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिवर्ष होने वाली अखिल भारतीय स्तर की प्रांत प्रचारक बैठक इस वर्ष आगामी 12,13 एवं 14 जुलाई 2024 को झारखंड प्रदेश की राजधानी रॉंची में आयोजित हो रही है.  मई-जून में संपन्न संघ के प्रशिक्षण वर्गों की लगभग दो माह की श्रृंखला के पश्चात देशभर के सभी प्रांत प्रचारक इस बैठक में सभी 11 क्षेत्रों के क्षेत्र प्रचारक, सह क्षेत्र प्रचारक तथा 45 प्रान्तों के प्रान्त प्रचारक एवं सह प्रांत प्रचारक उपस्थित रहेंगे. संघ की संगठन योजना में कुल 46 प्रांत बनाये गए हैं.

सरसंघचालक भी रहेंगे उपस्थित

बैठक में संघ के सरसंघचालक डॉ.मोहनराव भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित सभी सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल, सीआर मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त चक्रधर तथा अतुल कुमार लिमये प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे. बैठक हेतु सरसंघचालक का 8 जुलाई को राँची में आगमन होगा.

यह भी पढ़ें- MP News: बारिश की शुरुआत के साथ निकलने लगे सांप, रीवा में कई लोगों की सर्पदंश से मौत

प्रवास योजना जैसे विषयों पर होगी चर्चा

बैठक में संघ के प्रशिक्षण वर्ग के वृत्तांत एवं समीक्षा, आगामी वर्ष की योजना का क्रियान्वयन, सरसंघचालक  का वर्ष 2024-25 की प्रवास योजना जैसे विषयों पर चर्चा की जायेगी. साथ ही संघ शताब्दी वर्ष ( 2025-26) के आग्रह व उपक्रमों पर बैठक में विचार विनिमय होगा. इसके साथ ही बैठक में ही सरसंघचालक, सरकार्यवाह एवं सभी प्रमुख अधिकारियों के प्रवास की योजना बनायी जाती है. साथ ही संघ के शताब्दी वर्ष के निमित्त कार्य विस्तार की योजना और पंच परिवर्तन के विषय जिसमें सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण, स्वदेशी व नागरिक कर्तव्य इत्यादि विषयों पर पर भी विचार-विमर्श किया जायेगा.

ज़रूर पढ़ें