MP Weather Update: प्रदेश के 10 जिलों में तेज बारिश के आसार, सतना-रीवा और सीधी में अलर्ट जारी

MP Weather Update: जटाशंकर धाम में मूसलाधार बारिश के कारण शिवालय परिसर जलमग्न हो गया है, और झरने आकर्षण का केंद्र बन गए हैं.
CG Weather

फाइल इमेज

MP Weather Update: प्रदेश के सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज सहित 10 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय है, जिससे अगले 4-5 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा. मौसम विभाग की तरफ से विंध्य के सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, निवाड़ी, अशोकनगर, शिवपुरी और मुरैना जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 24 घंटे में 4 इंच से अधिक बारिश की उम्मीद है.

हाल ही मे हुई बारिश

अमरवाड़ा: हल्की बारिश
दमोह: 1.25 इंच
भोपाल: 0.5 इंच
ग्वालियर, पचमढ़ी और शिवपुरी: भारी बारिश
तापमान: 30.8°C से 37°C तक

ये भी पढ़ें: Indore टीआई के केबिन में युवक का सिगरेट पीते हुए वीडियो Social Media पर Viral, पुलिस युवक को बता रही मानसिक विक्षिप्त

रीवा जिले में कम बारिश

रीवा जिले में सबसे कम बारिश हुई है. जबकि ग्वालियर और चंबल के कुछ हिस्सों में औसत से अधिक बारिश हुई है.

इन स्थानों में तापमान में गिरावट

पचमढ़ी: 20.8°C
नरसिंहपुर: 22°C
धार: 22.1°C
नौगांव: 22.3°C
मलाजखंड: 22.7°C

जटाशंकर धाम में तेज बारिश

जटाशंकर धाम में मूसलाधार बारिश के कारण शिवालय परिसर जलमग्न हो गया है, और झरने आकर्षण का केंद्र बन गए हैं. दरअसल साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन के कारण प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

ज़रूर पढ़ें