Chhattisgarh: राजनांदगांव 7 करोड़ की लागत से तैयार हाईटेक बस स्टैंड बना अघोषित तबेला, यात्री हो रहे परेशान

Chhattisgarh News: राजनांदगांव शहर को लगभग छह साल पहले सात करोड़ की लागत से हाईटेक बस स्टैंड की सौगात मिली थी, लेकिन अब यह हाईटेक बस स्टैंड गाय-भैस के तबेले में बदल चुका है. यहां मवेशियों बडे़ आराम से रहती है, और मुसाफिर सड़क पर खड़े होकर बस का इंतजार करते हैं.
Chhattisgarh News

बस स्टैन्ड बना तबेला

Chhattisgarh News: राजनांदगांव शहर को लगभग छह साल पहले सात करोड़ की लागत से हाईटेक बस स्टैंड की सौगात मिली थी, लेकिन अब यह हाईटेक बस स्टैंड गाय-भैस के तबेले में बदल चुका है. यहां मवेशियों बडे़ आराम से रहती है, और मुसाफिर सड़क पर खड़े होकर बस का इंतजार करते हैं.

हाईटेक बस स्टैड के निर्माण के दौरान वादे किए गए थे, कि इस बस स्टैंड में यात्रियों को हर संभव सुविधाएं प्रदान की जाएगी, लेकिन आज छह साल बाद सुविधाएं छोड़िए, यात्रियों को बस का इंतजार करने के लिए बैठने की व्यवस्था भी इस बस स्टैंड में नहीं रह गई है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने अमर अग्रवाल की हिस्ट्रीशीटर के साथ फोटो शेयर किया शेयर, पूछे तीखे सवाल

नगर निगम आयुक्त ने की साफ-सफाई की बात

निगम के अधिकारियों की अनदेखी और लापरवाही का नतीजा है कि करोड़ों रुपए की लागत से बने इस हाईटेक बस स्टैंड में अब मवेशियों का कब्जा हो चुका है. इस मामले में नगर निगम आयुक्त का कहना है कि शहर में नया और पुराना दो बस स्टैंड होने के चलते दिक्कत हो रही है. जहां गंदगी है वहां साफ सफाई की जाती है.

ज़रूर पढ़ें