Swati Maliwal Assault Case: CM केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार की बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट

चार्जशीट में लगभग 300 पन्ने शामिल हैं. बताया गया कि जांच के दौरान, पुलिस ने 100 लोगों से पूछताछ की और 50 को गवाह के रूप में सूचीबद्ध किया.
Swati Maliwal Assault Case

बिभव कुमार और स्वाति मालीवाल (फाइल फोटो)

Swati Maliwal Assault Case:  दिल्ली पुलिस ने दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से जुड़े मारपीट मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी बिभव कुमार के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है.तीस हजारी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया गया. आरोपपत्र में इस साल की शुरुआत में मालीवाल पर हुए हमले में कुमार की संलिप्तता का आरोप लगाया गया है. इस घटना ने काफी विवाद खड़ा किया और राष्ट्रीय राजधानी में सरकारी अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई.कानूनी कार्रवाई जारी है.

समीक्षा करेगी तीस हजारी कोर्ट

बता दें कि अब तीस हजारी कोर्ट अब आरोपपत्र की समीक्षा करेगी और कानूनी औपचारिकताओं को आगे बढ़ाएगी. इस मामले ने इसमें शामिल व्यक्तियों की हाई-प्रोफाइल प्रकृति और दिल्ली के राजनीतिक परिदृश्य पर ध्यान आकर्षित किया है. चार्जशीट में लगभग 300 पन्ने शामिल हैं. बताया गया कि जांच के दौरान, पुलिस ने 100 लोगों से पूछताछ की और 50 को गवाह के रूप में सूचीबद्ध किया. बिभव कुमार के खिलाफ आरोपों में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराएं 341, 354, 354बी, 506, 509 और 201 शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: डिजिटल अटेंडेंस से लेकर बुलडोजर एक्शन तक पर रोक… यूपी सरकार को एक दिन में वापस लेने पड़े दो फैसले

ज़रूर पढ़ें