MP News: PCC दफ्तर में कांग्रेस के पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक, दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद

MP News: पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में कांग्रेस की नई कार्यकारिणी कैसी रहेगी इसको लेकर भी चर्चा हुई
Political Affairs Committee meeting continues under the leadership of Umang Singhar ji.

उमंग सिंघार जी के नेतृत्व में पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी की बैठक जारी.

MP News: विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस लगातार मंथन कर रही है और हार की वजह तलाश करने के साथ नई रणनीति भी बना रही है इसी सिलसिले में आज राजधानी भोपाल के पीसीसी दफ्तर में कांग्रेस के पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक हो रही है, बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, विजयलक्ष्मी साधो, सज्जन सिंह वर्मा, प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह समेत कई दिग्गज नेता मौजूद हैं.

नई कार्यकारिणी पर भी चर्चा

कांग्रेस अपनी नई कार्यकारिणी बनाने को लेकर भी मंथन कर रही है पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में कांग्रेस की नई कार्यकारिणी कैसी रहेगी. इसको लेकर भी चर्चा होगी साथ में आगे आने वाले समय में विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होना है इसको लेकर कांग्रेस किस रणनीति के तहत मैदान में उतरेगी बैठक में इस बात को लेकर भी चर्चा की जाएगी.

भाजपा सरकार को घेरने की रणनीति पर काम

पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में भारतीय जनता पार्टी को कैसे घेरा जाए इस बात पर भी जोर दिया जाएगा. साथ में मध्य प्रदेश का चर्चित नर्सिंग घोटाला हो या फिर नीट परीक्षा में धांधली हो इन मुद्दों को भी कांग्रेस अभी ठंडा नहीं होने देगी और भाजपा को घेरने की रणनीति बनाएंगी.

ये भी पढ़ें: मुरैना में मुक्तिधाम की जमीन पर भू-माफिया का कब्जा, खुले में शव का अंतिम संस्कार करने को मजबूर ग्रामीण

वर्चुअल जुड़े पूर्व सीएम कमलनाथ

पीसीसी दफ्तर में चल रही पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस कार्यालय नहीं पहुंचे बल्कि इस मीटिंग में वह वर्चुअल रूप से जुड़े साथ में कांग्रेस से राज्यसभा सांसद विवेक तंखा भी इस मीटिंग पर वर्चुअल माध्यम से जुड़े.

ज़रूर पढ़ें