MP News: संस्कृति मंत्री लोधी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से की मुलाकात, राष्ट्रीय स्तर पर तानसेन का शताब्दी समारोह मनाने का दिया प्रस्ताव

MP News: उल्लेखनीय है कि संस्कृति मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी 46वीं "विश्व धरोहर समिति" की बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे हैं.
MP News

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

MP News: संस्कृति, पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी नई दिल्ली में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री  गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की. उन्होंने शेखावत से मध्यप्रदेश में संस्कृति एवं पर्यटन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी साझा की और संगीत सम्राट तानसेन का शताब्दी समारोह राष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश में मनाने का आग्रह किया.

लोधी ने कहा कि संगीत सम्राट तानसेन के नाम पर शास्त्रीय संगीत का निरन्तर 100 वर्षों से आयोजित होने वाला देश का एकमात्र समारोह तानसेन समारोह है. इसका आयोजन ग्वालियर स्थित संगीत सम्राट तानसेन की समाधि स्थल पर किया जाता है. ग्वालियर की सुदीर्घ संगीत परम्परा को देखते हुए ही यूनेस्को ने इसे “”सिटी ऑफ म्यूजिक” घोषित किया है. उन्होंने कहा कि संगीत सम्राट तानसेन सिर्फ मध्यप्रदेश ही नहीं, अपितु सम्पूर्ण राष्ट्र के हैं और उनकी ख्याति सारे विश्व में है. साथ ही शास्त्रीय संगीत की ध्रुपद शैली भी सम्पूर्ण विश्व में व्याप्त है. इस दृष्टि से तानसेन शताब्दी समारोह को न सिर्फ मध्य प्रदेश, बल्कि पूरा राष्ट्र मनाये.

मंत्री लोधी ने प्रस्ताव देते हुए कहा कि भारत सरकार की संगीत नाटक अकादमी के माध्यम से पूर्वरंग श्रृंखला के अंतर्गत ‘तानसेन समारोह’ का आयोजन देश के हर राज्य में आयोजित किया जावे. जिसमें मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग सह आयोजक के रुप में सम्मिलित हो सकेगा. इन कार्यक्रमों के अंतर्गत उत्कृष्ठ शास्त्रीय संगीत केन्द्रित प्रस्तुतियाँ संयोजित किये जाने का अनुरोध है, जिससे मध्यप्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी तानसेन की ख्याति को विस्तारित किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें- MP News: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को जीतू पटवारी ने बताया ‘करप्शन किंग’, कहा- इन्होंने राजनीतिक पर्यावरण बिगाड़ा

उल्लेखनीय है कि संस्कृति मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी 46वीं “विश्व धरोहर समिति” की बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे हैं. वर्ल्ड हेरिटेज कमेटी की यह बैठक भारत मंडपम में होगी जिसमें देश और दुनिया के 3200 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे.

ज़रूर पढ़ें