MP News: राजगढ़ में रात 3 बजे पुलिस की दबिश, 40 लाख के मशरुका के साथ 23 जुआरी गिरफ्तार

MP News: जीरापुर के स्थानीय नागरिकों के अनुसार गिट्टी मशीन के समीप बने टीनशेड से जुआरी पकड़ाए है. ऐसे में बड़े नेताओं के संरक्षण से इंकार नहीं किया जा सकता.
Police have caught gamblers from a teen shed in Rajgarh.

राजगढ़ में पुलिस ने टीनशेड से जुआरी पकड़े है.

MP News: राजगढ़ के जीरापुर में पुलिस ने रात में तीन बजे खिलचीपुर रोड़ स्थित मान्याखेड़ी के नजदीक गिट्टी मशीन के समीप बने टीन शेड पर दबिश देकर जुएं पर बड़ी कार्रवाई की है. एसपी के निर्देशन में तीन थानो सहित राजगढ़ के स्पेशल पुलिस दल ने रात के अंधेरे में घेराबंदी कर 23 जुआरी को हिरासत में लेकर 3.5 लाख नगदी सहित 25 मोबाइल जप्त किए है. जबकि कई जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर कांटों की बागर फांदकर अपने दो पहिया चार पहिया वाहन से भाग निकले.

दरअसल, रात को दो बजे जीरापुर से तीन किलोमीटर दूर मान्याखेड़ी की गिट्टी मशीन के समीप बने टीन शेड में जुआ चलने की सूचना एसपी आदित्य मिश्रा को मिली थी. सूचना के बाद राजगढ़ से स्पेशल पुलिस बल के साथ माचलपुर, जीरापुर और खिलचीपुर पुलिस टीम ने घेरा बंदी शुरू की. सूचना के एक घंटे के अंदर दी गयी इस दबिश में पुलिस ने 23 जुआरियो को दबोच लिया. मौके पर कई चार पहिया और दो पहिया वाहन खड़े थे। लेकिन कार्रवाई के दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर कई जुआरी मौके से भाग निकले.

पुलिस ने व्हीलर बोलेरो, ब्रेजा,शिप्ट, टियागो, बेजनार कुल 5 फोर व्हीलर और 1 दो पहिया वाहन मौके से जप्त किए है. पकड़े गए आरोपियों में इंदौर, विदिशा, अशोकनगर और माचलपुर रहने वाले है. जिसमे कुछ ठेकेदार है ,आरोपियों से 3 लाख 50 हजार नगद सहित 40 लाख का मशरुका जप्त किया गया.

फोन पर सूचना से आते थे जुआरी

पुलिस सूत्र ने बताया कि पड़ताल में खुलासा हुआ की जुए का मुख्य सूत्रधार रामगोपाल शर्मा उर्फ़ गुरु है. बताया जा रहा है कि आरोपी गुरु प्रति माह दो से तीन बार जुए का फड़ आयोजित करता था. इसके लिए राजगढ़ सहित आसपास के जिले के बड़े जुआरियों को फोन लगाकर फोन पर मीटिंग कर तारीख दी जाती थी. मुख्य सूत्रधार रामगोपाल रमी और तीन पत्ती गेम सहित मांगपत्ती के प्रति ब्यक्ति जुआरियो से एक हजार रुपए लेता था. एक दिन में आरोपी 80-90 हजार रुपए कमा लेता था.

ये भी पढ़ें: BJP में नेता सरकारी उपक्रमों में चाह रहे पद, निगम-मंडल के लिए दावेदारों ने शुरू की वीडी शर्मा और हितानंद की गणेश परिक्रमा

बड़े नेताओं का संरक्षण

जीरापुर के स्थानीय नागरिकों के अनुसार गिट्टी मशीन के समीप बने टीनशेड से जुआरी पकड़ाए है. ऐसे में बड़े नेताओं के संरक्षण से इंकार नहीं किया जा सकता. वहीं जीरापुर पुलिस भी लम्बे समय से दबाव के कारण यह कार्रवाई नहीं कर पा रही थी. लेकिन एसपी आदित्य मिश्रा ने सूचना के बाद बिना समय लिए आधीरात त्वरित कार्रवाई की जिसकी सराहना की जा रही है.

पकड़े गए जुआरियों के नाम

नाम आरोपी –

01. कन्हैयालाल पिता रामबगश दाँगी उम्र 42 साल निवासी बखेड़ थाना खुजनेर जिला राजगढ़.
02. अकरम पिता मोहम्मद इसरार शेख उम्र 31 साल निवासी छोटा मोहल्ला मनोहरथाना जिला झालावाड राजस्थान.
03. भगवान पिता हजारीलाल कुशवाह उम्र 40 साल निवासी बाढ़ईपुरा थाना लटेरी जिला विदिशा.
04. जितेन्द्र पिता मेहरवानसिंह जायसवाल उम्र 31 साल निवासी बाणगंगा इन्दौर.
05. नौशाद पिता मुमताजअली सैय्यद उम्र 39 साल निवासी लक्ष्मीपुरी कालोनी थाना मल्हारगंज जिला इन्दौर.
06. सुरेन्द्र पिता उमाशंकर पाल उम्र 38 साल निवासी नंदबाग कालोनी थाना बाणगंगा इन्दौर.
07. जितेन्द्र पिता बांकेलाल रघुवंशी उम्र 32 साल निवासी कालाबाग थाना नईसराय जिला अशोकनगर.
08. जीवन पिता किशनलाल शर्मा उम्र 56 साल निवासी शहीद कालोनी ब्यावरा जिला राजगढ़.
09. घनश्याम पिता बालुसिंह दाँगी उम्र 28 साल निवासी ग्राम बटावदा थाना जीरापुर.
10. रामभरोसे पिता बालचंद दाँगी उम्र 32 साल निवासी बामनगाँव थाना खिलचीपुर.
11. कमल पिता तुलरीराम यादव उम्र 49 साल निवासी यादव मोहल्ला खुजनेर.
12. नौशाद पिता गफ्फार खाँन उम्र 38 साल निवासी मस्जिद मोहल्ला पीपल्याकुल्मी थाना माचलपुर.
13. रफीक पिता खुदाबख्श मंसूरी उम्र 38 साल निवासी मस्जिद मोहल्ला पीपल्याकुल्मी.
14. बाबू पिता सुल्तान नायक उम्र 34 साल निवासी ग्राम तीतर बडली थाना लटेरी जिला विदिशा.
15. रामचरण पिता वंशीलाल कुशवाह उम्र 40 साल निवासी नवीन नगर थाना चंदननगर इन्दौर.
16. सूरज पिता धनराज बौध्द उम्र 34 साल द्वारिकापुरी थाना द्वारिकापुरी इन्दौर.
17. विजय पिता पप्पूलाल सिंधी उम्र 35 साल निवासी द्वारिकापुरी इन्दौर.
18. रिजवान पिता शफीक शेख उम्र 38 साल निवासी लखेरवाडी मोहल्ला शाजापुर.
19. शाकिर पिता चुन्नु पठान उम्र 32 साल निवासी गीतानगर मोहल्ला थाना छोला भोपाल.
20. मनीराम पिता श्यामलाल चौरसिया उम्र 40 साल निवासी गौरीनगर थाना हीरानगर इन्दौर.
21. संतोष पिता कृपाराम यादव उम्र 30 साल निवासी दगड़खेड़ी थाना हरसुद जिला खंडवा.
22. दिलीप पिता गंगाराम परमार उम्र 30 साल निवासी ऊमरीखेड़ा थाना तेजाजीनगर इन्दौर.
23. गोलू पिता हरिओम योगी उम्र 26 साल निवासी कुशवाह मोहल्ला लटेरी जिला विदिशा.

ज़रूर पढ़ें