Budget 2024 पर बोले CM मोहन यादव, ‘यह बजट ‘विकसित भारत का संकल्प’ है, जानें उमा भारती ने क्या कहा

MP News: प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में अपनी एक नई पहचान कायम करेगा.
State CM Mohan Yadav and Uma Bharti welcomed the budget.

प्रदेश के सीएम मोहन यादव और उमा भारती ने बजट का स्वागत किया.

MP News: 23 जुलाई 2024 को मोदी सरकार ने अपना बजट पेश किया. वहीं मोदी सरकार के 11वें बजट के ऐलान के बाद अब प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने प्रतिक्रिया दी है. डॉ. यादव ने  इस बजट को ‘विकसित भारत का संकल्प’ बताया. इसके साथ ही सीएम यादव ने सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि “विकसित भारत के आधार पर जो बजट प्रस्तुत किया गया है. उसके लिए मैं वित्त मंत्री सहित सभी को को बधाई देना चाहता हूं. जिनके माध्यम से माध्यम से महंगाई दर पर कंट्रोल करने की जो भावना है, वो परिलक्षित होती है.

इसके साथ ही सीएम डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में निश्चित रूप से अपनी एक नई पहचान कायम करेगा.

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बजट को शानदार बताया

इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी बजट का स्वागत किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म x पर लिखा कि व्यवहारिक और शानदार बजट के लिए पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को बधाई.

ज़रूर पढ़ें