MP News: कारगिल विजय दिवस पर अग्निवीरों को मोहन सरकार का तोहफा, पुलिस भर्ती में मिलेगा आरक्षण
MP News: प्रदेश में भी अग्निवीरों को आरक्षण दिया जाएगा. आज 26 जुलाई यानी कारगिल दिवस है. इस मौके पर प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि कारगिल दिवस के अवसर पर हमारी सरकार ने प्रदेश की पुलिस में भर्ती में अग्निवीरों को आरक्षण देने का फैसला लिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंशा के मुताबिक अग्निवीर जवानों को रिटायरमेंट के बाद प्रदेश पुलिस में भी रिजर्वेशन दिया जाएगा.
आज कारगिल दिवस के अवसर पर हमारी सरकार ने निर्णय किया है कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की मंशानुसार अग्निवीर जवानों को पुलिस एवं सशस्त्र बलों की भर्ती में आरक्षण दिया जाएगा। #KargilVijayDiwas#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/HSrT2Qkyvg
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 26, 2024
दरअसल 26 जुलाई को हर साल कारगिल दिवस मनाया है. तब पाकिस्तान को भारत ने युद्द में हरा दिया था. सीएम डॉ मोहन यादव ने 26 जुलाई की सुबह राजधानी भोपाल स्थित शौर्य स्मारक पहुंचकर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान शहीदों की याद में एक टैंक भी स्थापित किया गया है.