MP में ऑडिट के आदेश- सफाई, भोजन, स्वास्थ्य, मनोरंजन की होगी ग्रेडिंग, 50 से कम अंक मिले तो वृद्धाश्रम-नशामुक्ति केंद्रों की ‘दुकानें’ होंगी बंद
MP News: मध्यप्रदेश में अब घटिया सुविधा, गुणवत्ताहीन भोजन और एक-दो कमरों में चल रहे वृद्धाश्रम और नशामुक्ति केन्द्रों पर गाज गिरने वाली है. राज्य सरकार अबप्रदेश के सभी वृद्धाश्रमों और नशामुक्ति केन्द्रों का हर तीन माह में निरीक्षण कराकर गुणवत्ता ऑडिट कराएगी. सफाई, भोजन, स्वास्थ्य, सुरक्षा, मनोरंजन के साधन और ऑफिस रिकार्ड की मानीटरिंग और मार्किंग, ग्रेडिंग होगी. पचास से कम अंक मिले तो ऐसे आश्रम और केन्द्रों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही भी होगी और उनका सरकारी अनुदान, मदद बंद की जाएगी.
सामाजिक न्याय विभाग के मैदानी अधिकारी प्रदेश भर में वृद्धाश्रम और नशामक्ति केंद्रों का निरीक्षण करेंगे और संस्थाओं को ग्रेडिंग देंगे. सफाई, भोजन, स्वास्थ्य, सुरक्षा, फर्नीचर, मनोरंजन, ऑफिस रिकार्ड संतोषजनक मिलने पर एक अच्छा मिलने पर दो, बहुत अच्छे पर तीन और उत्कृष्ट मिलने पर चार अंक प्रदान किए जाएंगे. निकृष्ट मिलने पर शून्य अंक दिए जाएंगे। 90 से 100 अंक मिलने पर ए प्लस, 80 से 90 अंक पर ए ग्रेड, सत्तर से अस्सी पर बी प्लस और साठ से सत्तर पर बी ग्रेड तथा पचास से साठ अंक मिलने पर सी ग्रेड दिया जाएगा. पचास से कम अंक मिलने पर डी ग्रेड दिया जाएगा. पचास से कम अंक आने पर उन संस्थाओं का संचालन सुचारु रुप से न होने के कारण तत्काल संस्था के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और अन्य ग्रेड श्रेणी प्राप्त करने वाली संस्थाओं को बेहतर श्रेणी में आने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और एक माह में सुधार के लिए निर्देशित किया जाएगा.
सख्ती से होगी निगरानी रहने की व्यवस्था भी की जाएगी चेक
वृद्धाश्रमों और नशामुक्ति केन्द्रों में किचन, शौचालय, रहवासी कक्षों की प्रतिदिन सफाई, गद्दा चादर व्यवस्थित जमा कर रखे जा रहे है और उनकी धुलाई सप्ताह में एक बार हो रही है या नहीं यह देखा जाएगा. वाटर कूलर और आरओ में पानी की नियमित साफ सफाई और प्रयोग में लिया जा रहा है या नहीं देखा जाएगा.
ये भी पढ़ें- MP News: CM मोहन यादव नीति आयोग की बैठक में हुए शामिल, ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य पर हुई चर्चा
आयुष्मान कार्ड से पेंशन तक की होगी पड़ताल
स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर संस्था में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता, केयर टेकर की उपलब्धता संतोषप्रद सेवाएं, स्टाफ को प्राथमिकता से चिकित्सा बॉक्स और अन्य उपयोग की जानकारी, दवा और चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता पर मार्किंग की जाएगी. माह में एक बार सभी का स्वास्थ्य परीक्षण और प्रत्येक वृद्धजन की बीमारी मेडिकल जाँच का रजिस्टर रखे जाने को देखा जाएगा. संस्था में रहने वाले हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, खाद्यान्न पर्ची और पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं इसका भी ऑडिट होगा. संस्था में ग्रुप काउंसलिंग और परिवार काउंसलिंग कराये जाने के दिन और प्रक्रिया देखी जाएगी.
यह सब दुरुस्त नहीं मिला तो हो जाएगी मुश्किल
सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, प्रतिदिन की रिकाडिंग की उपलब्धता, गार्ड, जिला प्रशासन और सामाजिक न्याय के हैल्पलाइन नंबरों का संस्था में प्रदर्शन, विजिटर रजिस्ट्रर का संधारण एवं नियमित रूप से विभागीय अधिकारियों द्वारा किया गया निरीक्षण रिपोर्ट संस्था में उपलब्ध है या नहीं यह भी देखा जाएगा. फर्नीचर में पलंग, गद्दे, चादर, कंबल, अलमारी, टेबल कुर्सी डेस्क, फ्रीज,कूलर, पंखे, लाईट गीजर, डायनिंग टेबल, कुर्सी, इमरजेंसी वाहन की उपलब्धता का भी ऑडिट होगा. संस्था में टीवी, रेडियो, वाद्य यंत्र, खेल कूद सामग्री, योग, संगीत, कला, ध्यान शिक्षक की उपलब्धता, इंडोर और आउटडोर मनोरंजन गतिविधियों के लिए स्थान, गाडर्निंग, किचन गार्डन, त्यौहार, जन्मदिन, वर्षगांठ मनाने के लिए भी अंक प्रदान किए जाएंगे.
ऑफिस रिकार्ड अपडेट होने पर भी मार्किंग होगी
ऑफिस रिकार्ड अपडेट होने पर भी मार्टिंग होगी. पासबुक, कैशबुक, लेजर तीन वर्षों की ऑडिट रिपोर्ट, स्टाफ उपस्थिति रजिस्अर, हितग्राही उपस्थिति रजिस्टर, मेडिकल स्टॉक रजिस्टर, हितग्राहियों को दवाओं के वितरण का रिकार्ड, दानदाताओं की प्रोफाइल रजिस्टर का संधारण पर भी मार्किंग होगी.