Chhattisgarh: कांग्रेस में गुटबाजी की चर्चा, पोस्टर से नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत की फोटो ‘गायब’

Chhattisgarh News: कांग्रेस में एक बार फिर से गुटबाजी को लेकर चर्चा हो रही है. इस बार चर्चा नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत की फोटो को लेकर है. कांग्रेस भवन में आज पंडित रविशंकर शुक्ल मूर्ति पुनः स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
Chhattisgarh news

कांग्रेस के पोस्टर से गायब चरण दास महंत

Chhattisgarh News: कांग्रेस में एक बार फिर से गुटबाजी को लेकर चर्चा हो रही है. इस बार चर्चा नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत की फोटो को लेकर है. कांग्रेस भवन में आज पंडित रविशंकर शुक्ल मूर्ति पुनः स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी कार्यक्रम में जहां पर तमाम बड़े नेता सामने बैठे थे. वहीं पीछे जिला कांग्रेस कमेटी का एक पोस्टर लगा था. और उस पोस्टर से नेता प्रतिपक्ष चरणदास महेंद्र की फोटो गायब थी. जिसे लेकर राजनीति गर्म है.

कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है – दीपक बैज

विधानसभा और लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में खूब गुटबाजी हुई. कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं के सामने कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों का गुस्सा फूटा. कईयों पर कांग्रेस ने एक्शन भी लिया और कईयों की नाराजगी को कांग्रेस ने अपनी कमी समझ कर कबूल लिया. लेकिन विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस एक बार फिर से आक्रामक नजर आई. लेकिन बड़े कार्यक्रम मे नेता प्रतिपक्ष की फोटो ना लगाना कांग्रेस के लिए भारी पड़ गया. कांग्रेस में एक बार फिर से महंत गुट, भूपेश गुट और दीपक गुट को लेकर चर्चा हो रही है. दरअसल जिला कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमेटी का एक पोस्टर लगा है.

ये भी पढ़ें- आज से राजनांदगांव के ऑडिटोरियम परिसर में भक्तों को सुनाई जाएगी कथावाचक प्रदीप मिश्रा की ऑनलाइन कथा

जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की फोटो लगी है. प्रदेश के नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फोटो लगी है. जबकि पार्टी प्रोटोकॉल के हिसाब से इसमें चरणदास महंत नेता प्रतिपक्ष की भी फोटो होनी चाहिए थी. इस मुद्दे पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का कहना है कि कोई गुटबाजी नहीं है. कांग्रेस भवन रिनोवेट हो रहा है इसके बाद सभी की फोटो लगाई जाएगी. भाई पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का इस मामले पर कहना है कि मैंने देखा नहीं है.

नगरी निकाय चुनाव में गुटबाजी ना खड़ा कर दे संकट

चरणदास महंत की फोटो ना होना भले ही एक लापरवाही हो, लेकिन कांग्रेस की गुटबाजियों की खबर इसे एक बार फिर से गुटबाजी की ओर लेकर जा रही है. कई चुनौतियों से गुजरती कांग्रेस के लिए नगरी निकाय चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत रखना एक अहम चुनौती है. इसलिए कांग्रेस नहीं चाहेगी कि पार्टी फिर से गुटबाजी की भेंट चढ़ जाए.

ज़रूर पढ़ें