MP News: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते पुलिस हाई अलर्ट पर, PHQ ने सभी पुलिस अधीक्षकों को पूरी सतर्कता बरतने के दिए निर्देश
MP News: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश पुलिस हाई अलर्ट पर मोड पर है. भोपाल पीएचक्यू ने सभी पुलिस अधीक्षकों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. इस दौरान पीएचक्यू ने आमजन से जानमाल की रक्षा हेतु पुलिस द्वारा जारी एडवायजरी का पालन करने की अपील की. साथ ही पिकनिक स्थलों पर पेट्रोलिंग बढ़ाई जाने के निर्देश दिए गए है.
दिए गए ये निर्देश
पीएचक्यू ने किसी भी व्यक्ति को जोखिम भरा दुस्साहस न करने दिया जाए के लिए दिए निर्देश
पीएचक्यू ने जहां भी पुल-पुलियों, रपटों पर पानी का बहाव हो, वहां पर आवाजाही पूरी तरह रोकना सुनिश्चित करने के दिए निर्देश.
पीएचक्यू के निर्देश पर 24 घंटे कार्यशील मॉनिटरिंग कक्ष.
पीएचक्यू के निर्देश पर सभी जिलों में जिला स्तरीय पुलिस बाढ़ नियंत्रण मॉनिटरिंग कक्ष की स्थापना की गई है.
बाढ़ नियंत्रण कक्ष के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रभारी अधिकारी (नोडल अधिकारी) नियुक्त किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: आगरा के ताजमहल में दफन मुमताज की बहू के मकबरे पर जबलपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ASI के पक्ष में दिया निर्णय
इसी तरह तहसील मुख्यालय के थानों पर भी आवश्यकतानुसार बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है.
पीएचक्यू ने बाढ़ की सूचना तत्काल थानों और चौकियों को दिए जाने के दिए निर्देश.
इन जिलों में बरती जा रही विशेष सतर्कता.
प्रदेश में हो रही भारी बारिश को देखते हुए सीहोर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, श्योपुर, अशोकनगर, मंडला, डिंडौरी, सिंगरौली में विशेष हाई अलर्ट है.
इन जिलों में कई मार्ग भारी वर्षा के कारण बंद कर दिए गए हैं.
अतिवृष्टि से आपदा की स्थिति में जिला पुलिस बल एवं होमगार्ड के तैराकों बाढ़ राहत कार्य के लिए प्रशिक्षित जवानों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.
सभी विभागों से समन्वय बनाकर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं.